झारखंड में बनाया जाएगा आधुनिक विश्वविद्यालय, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन करेगा 1200 से 1400 करोड़ रुपये का निवेश

इस आधुनिक विश्वविद्यालय की बनाने के लिए 1200 से 1400 करोड़ रुपये का निवेश अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की ओर से किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
1200 से 1400 करोड़ रुपये के निवेश से डेढ़ सौ एकड़ भूमि पर विश्वविद्यालय बनेगा
रांची:

अजीम प्रेमजी फाउंडेशन (Azim Premji Foundation) झारखंड में आधुनिक विश्वविद्यालय की स्थापना करेगा. इस आधुनिक विश्वविद्यालय को बनाने के लिए 1200 से 1400 करोड़ रुपये का निवेश अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की ओर से किया जाएगा. ये विश्वविद्यालय डेढ़ सौ एकड़ भूमि पर बनाया जाएगा. मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से बृहस्पतिवार को अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अनुराग बेहार ने मुलाकात कर झारखंड के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प दोहराया और राज्य में 1200 से 1400 करोड़ रुपये के निवेश से डेढ़ सौ एकड़ भूमि पर विश्वविद्यालय की स्थापना की घोषणा की.

ये भी पढ़ें- PM मोदी यूपी के युवाओं को देंगे सौगात, मेरठ में 2 जनवरी को करेंगे खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास

उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि झारखंड में शिक्षा के विकास, गुणवत्ता युक्त शिक्षा और शैक्षणिक माहौल को बेहतर बनाने में फाउंडेशन सक्रिय भूमिका निभाएगा. बैठक में मुख्यमंत्री ने फाउंडेशन को सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग करने का भरोसा दिया. विज्ञप्ति के अनुसार फाउंडेशन ने झारखंड में विश्वविद्यालय स्थापित करने की बात कही. यहां विद्यार्थियों को रोजगार परक और गुणवत्ता युक्त शिक्षा दी जाएगी. पिछले दिनों मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के साथ विप्रो कंपनी के अजीम प्रेमजी की ऑनलाइन बातचीत के दौरान जिन विषयों पर चर्चा हुई थी उसी कड़ी में यहां विश्वविद्यालय खोलने की मंशा फाउंडेशन के द्वारा जताई गई थी.

इसके अलावा फाउंडेशन के सीईओ ने कहा कि प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा को बेहतर बनाने में संस्थान राज्य सरकार का सहयोग करेगा.

Featured Video Of The Day
Delhi Blast Case: Major Gaurav Arya ने 'आतंक' की खोली पोल ! Maulana | Mic On Hai | Sucherita Kukreti
Topics mentioned in this article