मिजोरम बोर्ड: जारी हुए 12वीं के परिणाम, जानें- कैसे करना है चेक

मिजोरम माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 12वीं का परिणाम 2021 घोषित किया है. यहां करें चेक.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मिजोरम बोर्ड: जारी हुए 12वीं के परिणाम, जानें- कैसे करना है चेक
नई दिल्ली:

मिजोरम माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 12वीं का परिणाम 2021 घोषित किया है. जो उम्मीदवार कक्षा 12वीं की परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे MBSE की आधिकारिक साइट mbse.edu.in पर MBSE HSSLC परिणाम देख सकते हैं. देश भर में COVID19 महामारी के कारण स्कूलों के नोटिस बोर्ड पर परिणाम प्रदर्शित नहीं किया जाएगा.

Mizoram Class 12 Result 2021:  कैसे करें चेक

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट - mbse.edu.in पर जाएं.

स्टेप 2-  होम पेज पर जाकर 'HSSLC result 2021 link' पर क्लिक करें.

स्टेप 3- अब मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 4-  रिजल्ट आपके सामने होग.

स्टेप 5- इसे डाउनलोड कर लें.

स्टेप 6-  भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

पिछले साल 12वीं कक्षा का पास प्रतिशत 78.52% था. MBSE HSSLC परीक्षा 2020 में 12,324 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे, जिनमें से 9,773 पास हुए थे. पुरुष उम्मीदवारों का उत्तीर्ण प्रतिशत 77.81 प्रतिशत रहा. छात्राओं का पास प्रतिशत थोड़ा अधिक और 79.14% रहा था.

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi Tejashwi Yadav Meeting: Congress नहीं चाहती तेजस्वी CM बने? | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article