मिजोरम बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (MBSE) आज कक्षा 12 के परिणाम घोषित करेगा. बोर्ड की ओर से बुधवार को जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि 12वीं की परीक्षा का परिणाम आज दोपहर तक घोषित कर दिया जाएगा.
MBSE HSSLC परिणाम 2021 बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट- mbse.edu.in पर घोषित किया जाएगा. आधिकारिक नोटिफिकेशन में कहा गया है कि वर्तमान COVID-19 महामारी के कारण बोर्ड के कार्यालय परिसर में परिणाम प्रदर्शित नहीं किए जाएंगे.
3 मई को, MBSE ने कक्षा 10 के छात्रों के परिणाम घोषित किए थे. पास प्रतिशत 82.43 था, जो बोर्ड द्वारा 1978 में कक्षा 10 की परीक्षा आयोजित किए जाने के बाद से सबसे अधिक है.
MBSE के तहत कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा अप्रैल में सख्त COVID-19 प्रोटोकॉल के तहत विभिन्न स्ट्रींम के लिए ऑफ़लाइन आयोजित की गई थी. बोर्ड परीक्षा नियंत्रक लालरिनमाविया राल्ते के अनुसार, कुल 11,849 छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है.
पिछले साल 12वीं कक्षा का पास प्रतिशत 78.52% था. MBSE HSSLC परीक्षा 2020 में 12,324 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे, जिनमें से 9,773 उत्तीर्ण हुए थे. पुरुष उम्मीदवारों का उत्तीर्ण प्रतिशत 77.81 प्रतिशत रहा. छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत थोड़ा अधिक और 79.14% रहा.
MBSE HSSLC Result 2021: कैसे करें चेक
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट - mbse.edu.in पर जाएं.
स्टेप 2- होम पेज पर जाकर 'HSSLC result 2021 link' पर क्लिक करें.
स्टेप 3- अब मांगी गई जानकारी भरें.
स्टेप 4- रिजल्ट आपके सामने होग.
स्टेप 5- इसे डाउनलोड कर लें.
स्टेप 6- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.