Mizoram Board 10th Exam: मिजोरम बोर्ड की 10वीं की परीक्षा शुरू, 12वीं की परीक्षा कल से 

Mizoram Board 10th Exam: मिजोरम बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा आज से शुरू हो गई हैं. बिना फेस मास्क और सेनिटाइजर के छात्र परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं पा सकेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
मिजोरम बोर्ड की दसवीं की परीक्षा शुरू
नई दिल्ली:

Mizoram Board 10th Exam: देश भर के राज्य बोर्ड मार्च से कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा आयोजित करने वाले हैं. महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी (MSBSHSE) कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा 4 मार्च से आयोजित करेगा. छत्तीसगढ़ में परीक्षाएं 3 मार्च से होंगी. वहीं मिजोरम बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (MBSE) ने अपनी हाई स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट (HSLC) यानी कक्षा 10वीं की परीक्षा 28 फरवरी से शुरू कर दी हैं. मिजोरम बोर्ड 12वीं की परीक्षा यानी हायर सेकेंडरी स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट (HSSLC) कल से यानी 1 मार्च 2022 से आयोजित करेगा. इस बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्रों के लिए कोविड-19 नियमों का पालन करना अनिवार्य है. बिना फेस मास्क, सेनिटाइजर के छात्रों की परीक्षा केंद्र में प्रवेश वर्जित है.

मिजोरम बोर्ड की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में इस साल वे 29 छात्र भी भाग ले रहें हैं जो पिछले साल प्रताड़ना के बाद म्यांमा से भाग कर मिजोरम में आए थे. मिजोरम के शिक्षा मंत्री ललछंदामा राल्ते ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 10वीं कक्षा की परीक्षा के लिए 27 छात्रों और 12वीं कक्षा के लिए दो छात्रों ने पंजीकरण कराया है.

इस बीच केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 26 अप्रैल, 2022 से कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा आयोजित करेगा, जबकि काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE)  अप्रैल के अंतिम सप्ताह में आईसीएसई कक्षा 10वीं और आईएससी कक्षा 12वीं सेमेस्टर 2 परीक्षा आयोजित कर सकता है.

Advertisement

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की मैट्रिक यानी कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं खत्म भी हो चुकी हैं. बिहार बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होकर 24 फरवरी को खत्म हो चुकी है, वहीं इंटरमिडिएट यानी 12वीं की परीक्षा एक फरवरी से शुरू होकर 13 फरवरी की खत्म हो चुकी हैं. कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं अभी जारी हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें ः Chhattisgarh Board Exam 2022: छत्तीसगढ़ बोर्ड ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए जारी किया एडमिट कार्ड

Advertisement

Featured Video Of The Day
UP By Elections 2024: जानिए Kundarki से कौन? 12 में से 11 प्रत्याशी मुस्लिम