MHT CET काउंसलिंग की प्रक्रिया बीटेक रजिस्ट्रेशन के साथ आज हो जाएगी खत्म, आगे क्या होगा जानें डिटेल में

MHT CET CAP 2024: महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) सेल ने शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए बीई, बीटेक रजिस्ट्रेशन के साथ महा सीईटी काउंसलिंग की प्रक्रिया आज, 24 जुलाई को समाप्त कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
MHT CET काउंसलिंग की प्रक्रिया बीटेक रजिस्ट्रेशन के साथ आज खत्म
नई दिल्ली:

MHT CET Counselling 2024: महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) सेल ने शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए बीई, बीटेक रजिस्ट्रेशन के साथ महा सीईटी काउंसलिंग की प्रक्रिया आज, 24 जुलाई को समाप्त कर रही है. जिन उम्मीदवारों ने महा सीईटी काउंसलिंग बीटेक रजिस्ट्रेशन के लिए अब तक अप्लाई नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट fe2024.mahacet.org पर जाकर सेंट्रलजाइज्ड एडमिशन प्रोसेस (CAP 2024) के लिए आवेदन कर सकते हैं.

NEET UG 2024 Counselling : नीट काउंसलिंग प्रक्रिया आज से, तीन राउंड में होगी, इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत 

महा सीईटी काउंसलिंग के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1,000 रुपये है जबकि एससी और एसटी आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को 800 रुपये का भुगतान करना होगा. एनआरआई, ओसीआई, पीआईओ, विदेशी नागरिकों के बच्चों को 10,000 रुपये का भुगतान करना होगा. शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से किया जा सकता है. जिन उम्मीदवारों ने महा सीईटी 2024 के लिए पहले ही पंजीकरण कर लिया है, उन्हें प्रवेश पंजीकरण शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा.  

JNV Class 6 Admission 2025: नवोदय विद्यालय में छठी कक्षा में एडमिशन के लिए भरे जा रहे फॉर्म, 5वीं पास के साथ इतनी उम्र जरूरी

आगे क्या होगा

महा सीईटी काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन के खत्म होने पर डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू होगी. एप्लिकेशन फॉर्म की पुष्टि 25 जुलाई तक की जाएगी और महा सीईटी बीटेक प्रोविजनल मेरिट लिस्ट 27 जुलाई को जारी की जाएगी.

आवेदन कैसे करें (How to apply for MHT CET counselling 2024?) 

  • छात्र CAP आवेदन पत्र भरने के लिए आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर जाएं.

  • 'नया पंजीकरण' लिंक पर क्लिक करें.

  • आवश्यक विवरण दर्ज करें और खुद को पंजीकृत करें.

  • जनरेट किए गए क्रेडेंशियल के साथ लॉगिन करें और आवेदन पत्र भरें.

  • अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.

GATE 2025 में होंगे 30 पेपर, गेट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, फरवरी में इस तारीख से होगी परीक्षा

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sarfaraz की बहन ने बताई पूरी सच्चाई, सुनिए Viral Video जारी कर क्या बोली
Topics mentioned in this article