MHT CET Counselling 2024: महा सीईटी फाइनल मेरिट लिस्ट बीई, बीटेक एडमिशन के आज होगा जारी, लेटेस्ट अपडेट

MHT CET Counselling 2024: महा सीईटी फाइनल मेरिट लिस्ट और प्रोविजनल कैटेगरीवाइज लिस्ट की घोषणा के बाद, शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को 9 से 11 अगस्त के बीच उम्मीदवार लॉगिन के माध्यम से सीएपी राउंड- 1 का विकल्प फॉर्म जमा करना होगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
MHT CET Counselling 2024: महा सीईटी फाइनल मेरिट लिस्ट आज
नई दिल्ली:

Maharashtra MHT CET 2024 Final Merit List: महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल (CET) द्वारा महा सीईटी फाइनल मेरिट लिस्ट 2024 आज जारी किया जाएगा. महाराष्ट्र सेल, आज यानी 8 अगस्त को महा सीईटी फाइनल मेरिट लिस्ट बीई, बीटेक काउंसलिंग के लिए जारी करेगा. जिन उम्मीदवारों ने महा सीईटी काउंसलिंग में भाग लिया है, वे आधिकारिक वेबसाइट  fe2024.mahacet.org से फाइनल मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं. महा सीईटी बीई, बीटेक काउंसलिंग फाइनल मेरिट लिस्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लिकेशन नंबर का प्रयोग करना होगा. सीईटी सेल महा सीईटी फाइनल मेरिट लिस्ट के साथ सेंट्रलजाइज्ड एडमिशन प्रोसेस (CAP 2024) के फर्स्ट राउंड के लिए प्रोविजनल कैटेगरी वाइज सीट मैट्रिक्स भी जारी करेगा. 

NEET UG Counselling 2024: नीट यूजी काउंसलिंग का शेड्यूल जारी, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 14 अगस्त से, जनरल कैटेगरी के लिए काउंसलिंग शुल्क 1000 रुपये

महा सीईटी फाइनल मेरिट लिस्ट उम्मीदवारों द्वारा उठाई गई शिकायतों के आधार पर तैयार की गई है. बता दें कि काउंसलिंग ऑथोरिटी द्वारा कैटेगरी वाइज प्रोविजनल लिस्ट 3 अगस्त को जारी किया गया था, जिसपर आपत्तियां 7 अगस्त से मांगी गई थीं. छात्रों को मेरिट नंबर उनके सीईटी स्कोर, क्वालीफाइंग परीक्षा के अंकों के साथ अन्य क्राइटेरिया के आधार पर दिया जाता है. 

Advertisement

CUET 2024 Result: सीयूईटी यूजी परीक्षा का परिणाम घोषित, कट-ऑफ, टॉपर लिस्ट डायरेक्ट लिंक से देखें Updates

शेड्यूल के मुताबिक योग्य उम्मीदवार सीएपी राउंड 1 काउंसलिंग के लिए 9 अगस्त से 11 अगस्त के बीच अप्लाई कर सकते हैं. फर्स्ट सीट आवंटन का रिजल्ट 14 अगस्त 2024 तक घोषित किया जाएगा. महा सीईटी सीएपी का आयोजन महाराष्ट्र के कॉलेजों में इंजीनियरिंग सहित दूसरे कोर्सों में एडमिशन के लिए किया जाता है. 

Advertisement

CBSE Board : अब 9वीं से 11वीं तक के अंकों को मिलाकर तैयार होगा 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट,  NCERT की पहल

Advertisement
Featured Video Of The Day
BJP के AAP-दा वाले बयान पर छिड़ा संग्राम, अब आप ने किया पलटवार | Delhi Assembly Elections
Topics mentioned in this article