MHT CET सेल का आया बड़ा बयान, बीबीए, बीएमएस और BBM की अतिरिक्त सीईटी परीक्षा आयोजित करने की खबरें अफवाह 

MHT CET 2024: महाराष्ट्र सीईटी सेल (MHT CET Cell) ने अपने आधिकारिक नोटिस में कहा कि बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA), बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (BMS) और बैचलर ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट (BBM) पाठ्यक्रमों के लिए अतिरिक्त सीईटी परीक्षा आयोजित करने की खबरें अफवाह हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
MHT CET सेल का आया बड़ा बयान, बीबीए, बीएमएस और BBM की अतिरिक्त सीईटी परीक्षा आयोजित करने की खबरें अफवाह 
नई दिल्ली:

MHT CET BBA, BCA, BMS: महाराष्ट्र सीईटी सेल ने महा सीईटी परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इसी बीच महा सीईटी बीबीए, बीसीए और बीएमएस की अतिरिक्त परीक्षा 20 जून 2024 को आयोजित किए जाने की खबरें खूब वायरल हो रही हैं. इसे देखते हुए स्टेट कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन सेल, महाराष्ट्र (MHT CET Cell) ने एक नोटिस जारी की है. महाराष्ट्र सीईटी सेल ने अपने आधिकारिक नोटिस में कहा कि बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA), बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (BMS) और बैचलर ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट (BBM) पाठ्यक्रमों के लिए अतिरिक्त सीईटी परीक्षा आयोजित करने की खबरें अफवाह हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गलत सूचना फैलाई जा रही है जिसमें दावा किया जा रहा है कि इन पाठ्यक्रमों के लिए अतिरिक्त सीईटी परीक्षाएं 20 जून और 21 जून को आयोजित की जाएंगी. 

UGC NET 2024 परीक्षा कल, 360 परीक्षा केंद्रों पर तैयारी पूरी, नेट परीक्षा के लिए गाइडलाइन्स जारी 

एचटी सीईटी सेल ने स्पष्ट किया है कि ये खबरें निराधार हैं और छात्रों और अभिभावकों को ऐसी अफवाहों पर विश्वास नहीं करना चाहिए. महाराष्ट्र स्टेट सेल ने कहा कि ऐसी कोई परीक्षा निर्धारित नहीं है और सीईटी परीक्षाओं के बारे में कोई भी अपडेट आधिकारिक वेबसाइटों पर जारी किया जाएगा. ऐसे में छात्रों और अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि वे सटीक और अपडेट जानकारी के लिए महाराष्ट्र सीईटी सेल की आधिकारिक वेबसाइट https://cetcell.mahacet.org/ पर जाएं. 

NEET PG 2024: नीट पीजी एडमिट कार्ड आज होगा जारी, परीक्षा 23 जून को, परीक्षा का प्रारूप समझें

मई में हुई थी परीक्षा

महा सीईटी सेल ने महा बीबीए सीईटी 2024 परीक्षा का आयोजन 29 मई को किया था. यह परीक्षा तीन शिफ्ट में ऑनलाइन मोड में आयोजित की गई थी. महा बीबीए सीईटी पेपर में चार सेक्शन होते हैं- इंग्लिश लैंग्वेज, रीजनिंग (वर्बल एंड अर्थिमेटिक), जनरल नॉलेज एंड अवेयरनेस, कंप्यूटर बेसिस. महा बीबीए सीईटी 2024 परीक्षा कुल 90 मिनट के लिए आयोजित किया गया था. इस परीक्षा में कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न थे. महा बीबीए सीईटी 2024 परीक्षा में भाग ले चुके उम्मीदवार बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. खबरों की मानें तो महा सीईटी सेल जल्द ही महा बीबीए सीईटी 2024 रिजल्ट की घोषणा करेगा.

Advertisement

CBSE Supplementary Exam 2024: सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा, 15 जुलाई से सुबह 10 :30 बजे से

Featured Video Of The Day
Burari Assembly Constituency: सबसे ज्यादा Vote Percentage वाली सीट पर किसका पलड़ा भारी? | Elections
Topics mentioned in this article