MHT CET 2022: सीएपी राउंड 2 के लिए वेब ऑप्शन एंट्री शुरू, 29 तक कर लें विकल्पों का चयन

MHT CET Phase-2 Counselling: उम्मीदवार 29 अक्टूबर तक fe2022.mahacet.org पर कॉलेजों और पाठ्यक्रमों के विकल्प भर सकेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
MHT CET Phase-2 Counselling 2022: एक उम्मीदवार वरीयता के घटते क्रम में कॉलेजों और पाठ्यक्रमों के कई विकल्प को भरने में सक्षम होगा.

MHT CET 2022: केंद्रीकृत प्रवेश प्रक्रिया (सीएपी) राउंड -2 के लिए वेब-ऑप्शन एंट्री महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (एमएचटी सीईटी) 2022 काउंसलिंग के लिए शुरू कर दी गई है. वेब-ऑप्शन एंट्री, जिसे 27 अक्टूबर से शुरू की गई है, 29 अक्टूबर तक जारी रहेगी. उम्मीदवार fe2022.mahacet.org पर जाकर कॉलेजों और पाठ्यक्रमों के विकल्प भर सकते हैं. एमएचटी सीईटी कैप राउंड -2 वेब-ऑप्शन एंट्री भरने के लिए, उम्मीदवारों को अपने एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके महाराष्ट्र सीईटी कैंडिडेट लॉगिन पोर्टल पर लॉग इन करना होगा.

UP NEET UG 2022: काउंसलिंग के लिए आज है पंजीकरण की आखिरी तारीख, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

एक उम्मीदवार वरीयता के घटते क्रम में कॉलेजों और पाठ्यक्रमों के कई विकल्प को भरने में सक्षम होगा. महाराष्ट्र सीईटी सेल द्वारा एमएचटी सीईटी आवंटन सूची तैयार करने के लिए एमएचटी सीईटी 2022 वेब विकल्प को अंतिम माना जाएगा.

MHT CET 2022 CAP Round-2: वेब-विकल्प कैसे भरें?

  • एमएचटी सीईटी कैप के वेबसाइट fe2022.mahacet.org पर जाएं 
  • “कैंडिडेट लॉगिन” टैब पर क्लिक करें और एमएचटी सीईटी लॉगिन विवरण डालें
  • वेब-ऑप्शन एंट्री पोर्टल पर, एमएचटी सीईटी 2022 ऑप्शन एंट्री भरें
  • विकल्पों को सत्यापित करें
  • एमएचटी सीईटी ऑप्शन एंट्री फॉर्म 2022 जमा करें.

MHT CET 2022: एमएचटी सीईटी काउंसलिंग शेड्यूल की जांच करें

एमएचटी सीईटी 2022 सीएपी दूसरे चरण की तारीखों के अनुसार, सीईटी सेल 31 अक्टूबर को सीएपी राउंड -2 के प्रोविजनल अलॉटमेंट को प्रदर्शित करेगा. उम्मीदवारों को 1 नवंबर से 3 नवंबर के बीच प्रस्तावित सीटों को स्वीकार करने की अनुमति दी जाएगी.

कर्नाटक: अरबी मदरसों में आधुनिक शिक्षा के भी इंतजाम

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास