MHT CET 2024: महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन करने का आखिरी दिन, 16 से 23 अप्रैल तक होगी परीक्षा

MHT CET 2024 Exam: स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल, महाराष्ट्र द्वारा हर साल महाराष्ट्र सीईटी परीक्षा का आयोजन किया जाता है. इस बार यह परीक्षा अगले माह होने वाली है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
MHT CET 2024: महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन करने का आखिरी दिन
नई दिल्ली:

MHT CET 2024 Registration: स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल, महाराष्ट्र आज यानी 8 मार्च को कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (MHT CET 2024) के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त कर देगा. ऐसे में महाराष्ट्र में पीसीएम और पीसीबी प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवार एमएचटी सीईटी 2024 के लिए पंजीकरण कर सकते हैं. एमएचटी सीईटी 2024 के लिए आधिकारिक वेबसाइट cetcel.mahacet.org के माध्यम से आवेदन करना होगा. 

CUET PG 2024 परीक्षा सोमवार से, सही उत्तर पर 4 अंक, जो दिया गलत जवाब तो कटेंगे पूरे एक नंबर, परीक्षा होगी कुल 300 अंकों की

एमएचटी सीईटी 2024 परीक्षा अगले महीने शुरू होगी. शेड्यूल के मुताबिक, एमएचटी सीईटी 2024 पीसीबी ग्रुप परीक्षा 16 से 23 अप्रैल के बीच और एमएचटी सीईटी पीसीएम ग्रुप 25 से 30 अप्रैल के बीच आयोजित की जाएगी. इसमें 100 अंकों के दो पेपर होंगे. पीसीएम वाले छात्रों के लिए मैथ पहला पेपर होगा. जबकि, पीसीबी वाले छात्रों के लिए बायोलॉजी पहला पेपर होगा. दूसरा पेपर पीसीबी और पीसीएम दोनों के लिए ही सामान्य है जिसमें फिजिक्स और केमिस्ट्री शामिल हैं. एमएचटी सीईटी परीक्षा तीन घंटे की होगी.  

NEET 2024: अगर आप भी कर रहे हैं नीट परीक्षा की तैयारी, तो जान ले ये नियम, इस साल भी नीट यूजी के लिए हैं कुछ कड़े नियम

महाराष्ट्र राज्य सामान्य प्रवेश परीक्षा सेल हर साल एमएचटी सीईटी परीक्षा का आयोजन किया जाता है. एमएचटी सीईटी परीक्षा के पाठ्यक्रम में कक्षा 11वीं और 12वीं के फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ/बायोलॉजी को शामिल किया गया है. बीटेक पाठ्यक्रमों में दाखिला के लिए मैथ विषय और बीफार्मा पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए बायोलॉजी में उपस्थित होना होगा.एमएचटी सीईटी 2024 परीक्षा सीबीटी मोड में दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरे पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी.

CBSE बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा, फिजिक्स का पेपर रहा टफ, Lengthy और  Tricky प्रश्नों ने छुडाएं स्टूडेंट के पसीने

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News
Topics mentioned in this article