MHT CET 2022 Postponed: महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेस टेस्ट (Maharashtra Common Entrance Test, MHT CET 2022) की परीक्षाएं री-शेड्यूल की जाएंगी, अब यह परीक्षा अगस्त 2022 में आयोजित की जाएंगी. राज्य के उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने कहा कि एमएचटी सीईटी परीक्षा (MHT CET 2022) स्थगित होगी, उन्होंने ट्विटर पर परीक्षा स्थगित होने की जानकारी साझा की. बताया जा रहा है कि ज्वाइंट एंट्रेस एग्जामिनेशन (JEE Main 2022) और नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट ( NEET 2022) परीक्षाओं की वजह से महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेस टेस्ट 2022 को स्थगित किया गया है. एमएचटी सीईटी 2022 की परीक्षा को अगस्त 2022 के पहले हफ्ते तक के लिए स्थगित किया गया है.
पहले एमएचटी सीईटी 2022 का आयोजन 3 से 12 जून, 2022 तक होना था. शिक्षा मंत्री ने परीक्षा के स्थगित होने की जानकारी तो दी, लेकिन एमएचटी सीईटी 2022 के लिए नई तारीखों की घोषणा नहीं की है. सामंत ने अपने ट्विटर पोस्ट पर लिखा, “जेईई और एनईईटी परीक्षाओं के कारण, सीईटी परीक्षा अगस्त के पहले सप्ताह में आयोजित की जाएगी. जल्द ही तारीखों की घोषणा की जाएगी."
जेईई मेन 2022, दोनों सत्र 29 जून 2022 और 30 जुलाई 2022 में और राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट 2022) 17 जुलाई, 2022 को आयोजित की जाएगी. महाराष्ट्र सीईटी 2022 परीक्षा इन दोनों प्रतियोगी परीक्षाओं के बाद आयोजित किया जाएगा.
एमएचटी सीईटी (MHT CET) का आयोजन बीई (BE), बीटेक (BTech) और बीफॉर्मा (, BPharm) या डी फॉर्मा (DPharm) पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने के इच्छुक छात्रों के लिए किया जाता है. यह परीक्षा ग्रुप्स में आयोजित की जाती है- भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान (पीसीबी) और भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित (पीसीएम). सीईटी का पेपर महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर एजुकेशन सिलेबस पर आधारित होगा. सीईटी का पाठ्यक्रम का 80 प्रतिशत कक्षा 12वीं पर और पाठ्यक्रम का शेष प्रतिशत महाराष्ट्र बोर्ड के कक्षा 11वीं पर आधारित होता है.