JEE Advanced के कारण स्थगित की गई 3 अक्टूबर को होने वाली MHT CET 2021 परीक्षा

स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल, महाराष्ट्र ने 3 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया है. उसी तारीख को आयोजित होने वाली जेईई एडवांस परीक्षा के कारण यह निर्णय लिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल, महाराष्ट्र ने 3 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया है. उसी तारीख को आयोजित होने वाली जेईई एडवांस परीक्षा के कारण यह निर्णय लिया गया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट - cetcell.mahacet.org. पर नोटिस देख सकते हैं.

नोटिस के अनुसार, 3 अक्टूबर को होने वाली परीक्षाएं अब 8 अक्टूबर को आयोजित की जाएंगी. MHT CET 2021 बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी / बी प्लानिंग, मास्टर्स ऑफ एजुकेशन, बैचलर ऑफ एजुकेशन और मास्टर्स ऑफ एजुकेशन (तीन वर्षीय एकीकृत) कोर्स), बैचलर ऑफ लॉ (पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स), और बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन को स्थगित कर दिया गया है.

अन्य सभी प्रवेश परीक्षाओं के लिए परीक्षा कार्यक्रम अपरिवर्तित रहता है. प्रवेश परीक्षा प्रकोष्ठ ने स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए सितंबर और अक्टूबर के महीने में होने वाली विभिन्न परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र जारी किए हैं.

Featured Video Of The Day
IND vs PAK: Team India के सामने 242 रनों का Target, Pakistan को हरा Semi-final में बनाएगी जगह?