MH CET LLB 2025 रजिस्ट्रेशन की बढ़ गई डेट, अब इस तारीख तक मिला मौका, अप्रैल-मई में होगी परीक्षा 

MH CET LLB 2025: स्टेट सीईटी सेल, महाराष्ट्र ने महा सीईटी एलएलबी रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख को बढ़ा दिया है. अब इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट से इस तारीख तक अप्लाई कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
MH CET LLB 2025 रजिस्ट्रेशन की बढ़ गई डेट, अब इस तारीख तक मिला मौका
नई दिल्ली:

MH CET LLB 2025 Registration: सीईटी सेल, महाराष्ट्र यानी स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) सेल ने महा सीईटी एलएलबी रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख को बढ़ा दिया है. सीईटी सेल, महाराष्ट्र ने महा सीईटी तीन वर्षीय एलएलबी और महा सीईटी पांच वर्षीय एलएलबी कोर्सों में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख को आगे बढ़ा दिया है. नोटिस के अनुसार, उम्मीदवार अब 1 मार्च तक पंजीकरण कर सकते हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार महा सीईटी एलएलबी 2025 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को ऑफिशियल वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर जाकर पूरा करें. 

MH CET LLB 2025 Registration: डायरेक्ट लिंक

UGC NET June Exam 2025: यूजीसी नेट जून सेशन की परीक्षा के लिए कब से शुरू होंगे आवेदन, जान लें ये लेटेस्ट अपडेट

सीईटी सेल, महाराष्ट्र ने अपने नोटिस में कहा, ''राज्य सीईटी सेल ऑफिस को उम्मीदवारों और अभिभावकों से उल्लिखित पाठ्यक्रम के लिए सीईटी 2025 के फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाने के संबंध में अनुरोध प्राप्त हुआ है. इसलिए, उम्मीदवारों के शैक्षणिक हित को ध्यान में रखते हुए, सीईटी सेल ने पाठ्यक्रम के लिए ऑनलाइन पंजीकरण और आवेदन फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया है.''

Advertisement

महा सीईटी 2025 एलएलबी रीवाइज्ड डेडलाइन

महाराष्ट्र सीईटी एलएलबी 2025 रीवाइज्ड शेड्यूल के मुताबिक महा एलएलबी पांच वर्षीय सीईटी 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 3 जनवरी से 1 मार्च तक चलनी थी, जिसे अब 17 मार्च 2025 तक के लिए बढ़ा दिया गया है. वहीं महा सीईटी पांच वर्षीय एलएलबी 2025 के लिए रजिस्ट्रेश प्रक्रिया 24 दिसंबर 2024 को शुरू की गई थी, जिसकी अंतिम तिथि 1 मार्च से बढ़ाकर 17 मार्च 2025 तक कर दी है.

Advertisement

हरियाणा बोर्ड पेपर लीक की खबर के बाद 12वीं अंग्रेजी पेपर कैंसल, जल्द जारी होगा न्यू शेड्यूल

महा सीईटी एलएलबी 2025 एग्जाम डेट

महा सीईटी पांच वर्षीय एलएलबी 2025 परीक्षा का आयोजन 28 अप्रैल को किया जाएगा. जबकि महा सीईटी एलएलबी तीन वर्षीय पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए परीक्षा 3 और 4 मई को महाराष्ट्र के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.

Advertisement

MH CET LLB 2025 परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करें

आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर जाएं.

CET परीक्षा पोर्टल 2025-26 टैब पर क्लिक करें.

फिर 3-वर्षीय एलएलबी या 5-वर्षीय एलएलबी विकल्प पर क्लिक करें.

नया पंजीकरण पर क्लिक करें और अपनी व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करें.

पासवर्ड बनाएं और सुरक्षा पिन दर्ज करें.

आवेदन पत्र भरें.

सभी आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन की गई प्रतियां अपलोड करें.

आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

भविष्य में उपयोग के लिए आवेदन पत्र और शुल्क रसीद को सहेजें और डाउनलोड करें.

Featured Video Of The Day
IIT Baba उर्फ Abhay Singh गांजे के साथ पकड़े गए, सुनिए अपनी सफाई में क्या बोले | Jaipur | Mahakumbh