MH CET 3 वर्षीय एलएलबी काउंसलिंग 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि आज, फर्स्ट मेरिट लिस्ट इस तारीख को 

MH CET 3-year LLB CAP Counselling 2024: महाराष्ट्र सीईटी सेल 3 वर्षीय एलएलबी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज समाप्त हो रही है. डॉक्यूमेंट्स की चेकिंग के बाद सेल द्वारा राउंड 1 के लिए फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी.  

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
MH CET 3 वर्षीय एलएलबी काउंसलिंग 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि आज
नई दिल्ली:

MH CET 3-year LLB CAP Counselling 2024 Registration: महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल (CET Cell) आज, 18 जुलाई को 3 वर्षीय एलएलबी प्रोग्राम 2024 के लिए महा सीईटी सीएपी (MH CET 3-year LLB CAP counselling 2024) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद कर देगा. जिन छात्रों ने महा सीईटी 3 वर्षीय एलएलबी की परीक्षा पास की है, वे आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर जाकर एमएच सीईटी 3-वर्षीय एलएलबी सीएपी काउंसलिंग 2024 के लिए पंजीकरण कर सकते हैं. महाराष्ट्र सीईटी सेल 21 जुलाई तक अपलोड किए गए डॉक्यूमेंट्स और भरे हुए आवेदन फॉर्मों की ई-जांच करेगा और 23 जुलाई को राउंड 1 के लिए अल्फाबेटिकल लिस्ट जारी करेगा. एमएच सीईटी 3 वर्षीय एलएलबी 2024 के लिए अल्फाबेटिकल क्वेरी रेज़लूशन 23 जुलाई से 26 जुलाई तक होंगे. इसके बाद सीईटी सेल द्वारा महा सीईटी 3 वर्षीय एलएलबी 2024 के राउंड 1 के लिए फाइनल मेरिट लिस्ट 29 जुलाई जारी करेगा. 

MH CET तीन वर्षीय एलएलबी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जरूरी डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट

महा सीईटी 3 वर्षीय एलएलबी काउंसलिंग 2024 के लिए पंजीकरण करने के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 200 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि एनआरआई उम्मीदवारों के लिए पंजीकरण शुल्क 5,000 रुपये है. महा सीईटी एलएलबी काउंसलिंग 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन करने को दौरान उम्मीदवारों को अपने सभी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करना होगा. महा सीईटी 3 वर्षीय एलएलबी परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को महाराष्ट्र के विभिन्न कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में तीन वर्षीय एलएलबी डिग्री करने का मौका मिलता है.

NEET UG Counselling 2024: नीट यूजी काउंसलिंग 2024 की डेट जारी, अगले हफ्ते से शुरू, चार राउंड में होगी

MH CET 3-year LLB Counselling 2024: जरूरी डॉक्यूमेंट्स

  1. उम्मीदवार की पासपोर्ट साइज़ फोटो (JPG/JPEG फ़ॉर्मेट, 20KB से 50KB)

  2. स्कैन सिग्नेचर (JPG/JPEG फ़ॉर्मेट, 10KB से 20KB)

  3. कक्षा 10वीं की मार्कशीट

  4. कक्षा 12वीं की मार्कशीट या समकक्ष

  5. CBSE, ICSE, IGCSE, IB बोर्ड उम्मीदवारों के लिए कन्वर्श़न सर्टिफिकेट

  6. महा एलएलबी सीईटी स्कोरकार्ड 

  7. डिग्री मार्कशीट (3 वर्षीय एलएलबी कैंडिडेट्स के लिए) 

  8. महा सीईटी लॉ एप्लिकेशन फॉर्म 

  9. निवास प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र और स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र आदि.

MPSOS Result 2024 : एमपी रूक जाना नहीं 10वीं और 12वीं परीक्षा परिणाम इसी हफ्ते, रिजल्ट की तारीख पर लेटेस्ट अपडेट 

Advertisement

महा सीईटी 3 वर्षीय एलएलबी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें ( How to Register for Maha CET 3 Year LLB Counselling) 

  • सबसे पहले स्टूडेंट सेल की आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर जाएं.

  • होमपेज पर 'काउंसलिंग पंजीकरण' टैब पर क्लिक करें.

  • यहां अपना नाम, ईमेल पता, मोबाइल नंबर और अन्य जानकारी दर्ज करें.

  • इसके बाद अपने सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दें.

  • अंत में आवेदन पत्र की समीक्षा करने के बाद उसे सबमिट करें. 

Featured Video Of The Day
22 साल इजरायली Jail में रह 'खान यूनिस का कसाई' Yahya Sinwar, अब हुई मौत
Topics mentioned in this article