Meghalaya Board: थोड़ी देर में जारी होंगे 10वीं और 12वीं के आर्ट्स स्ट्रीम के रिजल्ट, जानें- कैसे कर सकेंगे चेक

Meghalaya Board:मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ( MBOSE) ने कुछ ही देर में SSLC, HSSLC (10वीं और 12वीं) परीक्षा का रिजल्ट जारी करने वाला है. यहां जानें- कैसे करना है चेक.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Meghalaya Board: थोड़ी देर में जारी होंगे 10वीं और 12वीं के आर्ट्स स्ट्रीम के रिजल्ट, जानें- कैसे कर सकेंगे चेक
नई दिल्ली:

Meghalaya Board:मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ( MBOSE) ने  कुछ ही देर में SSLC, HSSLC (10वीं और 12वीं) परीक्षा का रिजल्ट जारी करने वाला है. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वह अपने रोल नंबर तैयार रखें.

HSSLC आर्ट्स स्ट्रीम का परिणाम क्रमशः सुबह 10 बजे और SSLC 11 बजे घोषित किया जाएगा. जिन उम्मीदवारों ने कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए खुद को पंजीकृत किया है, वे MBOSE की आधिकारिक साइट पर परिणाम देख सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल लगभग 60,000 छात्र HSSLC और SSLC परीक्षा में शामिल हुए हैं.  परीक्षा 16 अप्रैल, 2021 से 12 मई, 2021 के बीच आयोजित की गई थी.

MBOSE 10th, 12th results 2021:  कैसे करें चेक

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट megresults.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2-  'Result of SSLC, HSSLC exam 2021' लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 4-  रिजल्ट आपके सामने होगा.

स्टेप 5-  इसे डाउनलोड कर लें.


स्टेप 6-  भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: गैरकानूनी तरीके से Chinese CCTV Cameras लगवा रही AAP- Parvesh Verma |Arvind Kejriwal
Topics mentioned in this article