Meghalaya 12th HSSLC Result 2021: घोषित हुए 12वीं के परिणाम, साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम के छात्र ऐसे देखें स्कोर

MBOSE 12th HSSLC Result 2021: जारी हुए कक्षा 12वीं के रिजल्ट, यहां ऐसे करें चेक.

Advertisement
Read Time: 5 mins
M
नई दिल्ली:

Meghalaya Class 12th Result 2021: मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (MBOSE) ने कक्षा 12वीं के साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम के परिणाम की घोषणा कर दी है. छात्र आधिकारिक वेबसाइट megresults.nic.in पर रिजल्ट देख सकते हैं.

उम्मीदवार MBOSE HSSLC Result 2021 का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.mbose.in और megresults.nic.in के जरिए चेक कर सकते हैं. परिणाम तक पहुंचने के लिए नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें.

Assam HSLC Class 10 Result 2021: घोषित हुए 10वीं के परिणाम, जानें- कैसे करना है चेक

MBOSE HSSLC Result 2021: ऐसे करें चेक

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट megresults.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2-  रिजल्ट लिंक पर जाएं.

स्टेप 3-  फिर "HSSLC Result 2021 link" पर क्लिक करें.

स्टेप 4- अब मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 5- रिजल्ट आपके सामने होगा. (डायरेक्ट रिजल्ट देखने के लिए यहां करें क्लिक)

पिछले साल ऐसे थे 12वीं के परिणाम

साल 2020 में, 72.24 प्रतिशत छात्रों ने साइंस स्ट्रीम में कक्षा 12 की परीक्षा पास की थी और 77.28 प्रतिशत छात्रों ने कॉमर्स स्ट्रीम से परीक्षा पास की. 12वीं का  कुल पास प्रतिशत 83.33 प्रतिशत था.


CBSE 12th Roll Number 2021: इन स्टेप्स को करें फॉलो, मिल जाएगा रोल नंबर, ऐसे देख सकेंगे स्कोरकार्ड

मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल ऑफ एजुकेशन, MBOSE भारत के उन कुछ बोर्डों में शामिल है, जिन्होंने COVID-19 महामारी के बावजूद अपनी कक्षा 12वीं की परीक्षा आयोजित की थी. परीक्षा 16 अप्रैल, 2021 से 12 मई, 2021 तक आयोजित की गई थी. इस साल, लगभग 30,000 छात्र अपने MBOSE 12 वीं के परिणाम 2021 की प्रतीक्षा कर रहे थे. छात्र चरणों को देख सकते हैं और जान सकते हैं कि अपने मेघालय HSSLC  परिणाम 2021 की जांच कैसे करें.

Featured Video Of The Day
Chirag Paswan Exclusive: जात-पात, धर्म और मजहब में यकीन नहीं रखता | NDTV Yuva Conclave