राष्ट्रिय परीक्षा एजेंसी ने बुधवार को नीट परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. नीट की परीक्षा MBBS, BDS जैसे मेडिकल कोर्स में एडमिशन देने के लिए हर साल आयोजित की जाती है. नीट परीक्षा 17 जुलाई को आयोजित की गई थी जिसके लिए 18 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया था और जारी परिणाम के अनुसार लगभग 10 लाख छात्र ही परीक्षा क्वालीफाई कर पाए हैं. जो छात्र इस राष्ट्रिय स्तर की प्रवेश परीक्षा में सफल नहीं हो पाए उन्हें निराश होने की जरुरत नहीं है. इस लेख में हम उनके लिए ऐसे कोर्स की जानकारी लेकर आए हैं जिसके लिए उन्हें नीट क्वालीफाई करने की जरुरत नहीं है.
झारखंड के Ayush Jha अच्छा खाने के लालच में बन गए NEET Topper, पढ़ें उनकी कहानी और स्ट्रैटिजी
B.Sc Nursing- इस कोर्स को चार साल की अवधि में पूरा किया जा सकता है. कोर्स के पूरा होने के बाद 3 से 8 लाख तक का पैकेज मिल सकता है.
B. Pharma- इस कोर्स के लिए छात्रों को चार सार साल की पढाई करनी होगी. 2-5 लाख तक का सालाना पैकेज मिल सकता है.
B.Sc Biotechnology- बीएससी बायोटेक्नोलॉजी तीन वर्ष का अंडरग्रेजुएट कोर्स है, इस कोर्स को पूरा करके उम्मीदवार 3 से 4 लाख तक प्रतिवर्ष कमा सकते हैं.
B.Sc in Microbiology- ये भी तीन साल का अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम है, इसे पूरा करने का बाद सालाना 3-4 लाख तक मिल सकती है.
एजुकेशन से जुड़ी अन्य न्यूज़ देखें
B.Sc in Cardiovascular Technology- तीन वर्षीय इस कोर्स को करने के बाद जीवन बेहतर करियर विकल्प मिलते हैं और सैलरी भी अच्छी मिलती है.
B.Sc in Nutrition- इस तीन वर्षीय अंडरग्रेजुएट कोर्स को करने के बाद 3 लाख प्रतिवर्ष तक का पैकेज मिल सकता है.
B.Sc in Genetics- जेनेटिक्स में तीन साल का कोर्स करने के बाद 5 लाख प्रतिवर्ष तक का पैकेज मिल सकता है.
B.Sc in Biomedical- बायोमेडिकल के इस 4 वर्षीय कोर्स को करने के बाद 4 लाख तक सालाना वेतन मिल सकती है.
B.Sc in Cyber Forensic- इस कोर्स को पूरा करने में तीन वर्ष का समय लगता है और कोर्स पूरा होने के बाद 5 से 7 लाख तक सैलरी मिल सकती है.
Bachelor in physiotherapy- ये एक चार साल का कोर्स है, जिसे पूरा करने के बाद उम्मीदवारों को 5 लाख तक सालाना वेतन मिल सकती है.