MBOSE Result 2018: Meghalaya 12वीं आर्ट्स और 10वीं (SSLC) के रिजल्‍ट जारी

Meghalaya Board of School Education (MBOSE) 10वीं में 56.76 फीसदी स्‍टूडेंट और 12वीं आर्ट्स में 74.78 फीसदी स्‍टूडेंट पास होने में सफल रहे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
MBOSE के स्‍टूडेंट ऑफिश‍ियल वेबसाइट पर रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
MBOSE 12वीं आर्ट्स और 10वींं के नतीजे घोष‍ित हो गए हैं
इस बार 10वींं में कुल 56.76 फीसदी स्‍टूडेंट सफल रहे
12वीं आर्ट्स का पासिंग पर्संटेज 74.78 फीसदी रहा
नई द‍िल्‍ली: मेघालय बोर्ड ऑफ स्‍कूल एजुकेशन यानी कि MBOSE ने 12वीं आर्ट स्‍ट्रीम (HSLC) और 10वीं (SSLC) के नतीजे अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं. इस बार रेग्‍युलर स्‍टूडेंट्स का पासिंग पर्सेंटेज 83.89 फीसदी रहा. टेस्‍ट के साथ प्राइवेट स्‍टूडेंट्स का पासिंग पर्सेंटेज 52.60 रहा, जबकि बिना टेस्‍ट के 23.77 फीसदी स्‍टूडेंट पास हुए. कुल मिलाकर इस बार 10वीं में 56.76 फीसदी स्‍टूडेंट परीक्षा में सफल रहे. 

SEBA HSLC Results 2018: नतीजे जारी

इस बार 12वीं (आर्ट्स) रेग्‍युलर में 81.62 फीसदी स्‍टूडेंट पास हुए जबकि प्राइवेट स्‍टूडेंट्स का पासिंग पर्सेंटेज 37.29 फीसदी रहा. कुल मिलाकर 12वीं आर्ट्स में 74.78 फीसदी स्‍टूडेंट पास होने में सफल रहे. आपको बता दें कि 12वीं साइंस और कॉमर्स के रिजल्‍ट 10 मई को जबकि वोकेशनल स्‍ट्रीम के रिजल्‍ट 8 मई को जारी किए गए थे. साइंस स्‍ट्रीम में 74.58 फीसदी स्‍टूडेंट सफल रहे थे, जबकि कॉमर्स स्‍ट्रीम का पासिंग पर्सेंटेज 79.84 फीसदी रहा.

स्‍टूडेंट अपना रिजल्‍ट www.mbose.in और www.megresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं. इसके अलावा www.meghalayaonline.in, www.indiaresults.com और www.examresults.net पर भी रिजल्‍ट चेक किया जा सकता है. 

स्‍टूडेंट  MBOSE SSLC, HSLC Arts Result 2018 इन स्‍टेप्‍स को फॉलो करके चेक कर सकते हैं:

स्‍टेप 1: ऑफिशियल वेबसाइट www.megresults.nic.in पर जाएं. 
स्‍टेप 2: अगर 10वीं का रिजल्‍ट चेक करना है तो SSLC रिजल्‍ट लिंक पर क्लिक करें. अगर 12वीं आर्ट्स का रिजल्‍ट चेक करना है तो  HSLC लिंक पर क्‍लिक करें. 
स्‍टेप 3: अपना रिजल्‍ट जानने के लिए रोल नंबर डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करें. 
स्‍टेप 4: अब आपका रिजल्‍ट आ जाएगा. आप इसका प्रिंटआउट भी ले सकते हैं. 

स्‍टूडेंट्स रिजल्‍ट जारी होने के 15 दिनों के अंदर-अंदर रिचेकिंग के लिए एप्‍लाई कर सकते हैं.
 
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: घुटनों पर आया पाकिस्तान, Operation Sindoor से भारत ने क्या हासिल किया?
Topics mentioned in this article