Meghalaya HSSLC 12th arts result: घोषित हुए आर्ट्स स्ट्रीम के रिजल्ट, mbose.in पर डायरेक्ट करें चेक

MBOSE HSSLC Arts Result 2021: मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (MBOSE), ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर HSSLC परीक्षा 2021 (आर्ट्स) स्ट्रीम के परिणाम की घोषणा कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Meghalaya HSSLC 12th arts result: घोषित हुए आर्ट्स स्ट्रीम के रिजल्ट, mbose.in पर डायरेक्ट करें चेक
नई दिल्ली:

MBOSE HSSLC Arts Result 2021: मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (MBOSE), ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर HSSLC परीक्षा 2021 (आर्ट्स) स्ट्रीम के परिणाम की घोषणा कर दी है. MBOSE कक्षा 12वीं के सभी पंजीकृत छात्र अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट megresults.nic.in या mbose.in पर देख सकते हैं.

बता दें, मेघालय बोर्ड ने पहले कक्षा 12वीं की साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा कर दी है. जिसमें कुल 80.93 प्रतिशत छात्रों ने 12वीं की परीक्षा सफलतापूर्वक पास की है.

- डायरेक्ट रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें

- MBOSE Meghalaya HSSLC Class 12th Arts: यहां देखें परिणाम की पूरी डिटेल्स

- MBOSE Meghalaya HSSLC Class 12th Arts: मेरिट के क्रम में प्रथम-दस उम्मीदवार

- MBOSE Meghalaya HSSLC Class 12th Arts: सब्जेक्ट वाइज हाइस्ट मार्क्स

MBOSE HSSLC arts results: यहां डायरेक्ट करें चेक

MBOSE 10th, 12th results 2021:  कैसे करें चेक

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mbose.in पर जाएं.

स्टेप 2-  'Result of HSSLC exam 2021' लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 4-  रिजल्ट आपके सामने होगा.

स्टेप 5-  इसे डाउनलोड कर लें.

स्टेप 6-  भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी
Topics mentioned in this article