Meghalaya Board SSLC 10th Results 2021: जारी हुए 10वीं के परिणाम, 52.91% छात्र हुए पास

MBOSE Class 10th Result 2021: मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (MBOSE) ने 12वीं की आर्ट्स स्ट्रीम परीक्षा के बाद कक्षा 10वीं के परिणाम जारी कर दिए हैं. यहां डायरेक्ट करें चेक.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Meghalaya Board SSLC 10th Results 2021: जारी हुए 10वीं के परिणाम, 52.91% छात्र हुए पास
नई दिल्ली:

MBOSE Class 10th Result 2021: मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (MBOSE) ने 12वीं की आर्ट्स स्ट्रीम परीक्षा के बाद कक्षा 10वीं के परिणाम जारी कर दिए हैं.

जिन छात्रों ने इस परीक्षा के लिए खुद तो पंजीकृत किया है वह आधिकारिक वेबसाइट , megresults.nic.in. पर जाकर अपनी मार्कशीट चेक कर सकते हैं.

- डायरेक्ट रिजल्ट देखने के लिए यहां करें क्लिक

MBOSE class 10th results: यहां डायरेक्ट करें चेक

MBOSE 10th, 12th results 2021:  कैसे करें चेक

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mbose.in पर जाएं.

स्टेप 2-  'MBOSE class 10th results: लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 4-  रिजल्ट आपके सामने होगा.

स्टेप 5-  इसे डाउनलोड कर लें.

स्टेप 6-  भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

छात्रों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे परिणाम के सभी डिटेल्स को ध्यान से देखें.  फाइनल और ओरिजिनल मार्कशीट उन्हें बाद में स्कूलों से मुहैया कराई जाएगी.

बता दें, 60, 000 से अधिक छात्र,  MBOSE SSLC और  HSSLC आर्ट्स रिजल्ट का  इंतजार कर रहे थे. मेघालय बोर्ड ने भी आज सुबह 10 बजे HSSLCआर्ट्स के नतीजे घोषित किए. मेघालय बोर्ड देश के उन गिने-चुने बोर्डों में से एक है, जिन्होंने कोविड-19 के बावजूद सभी कक्षाओं के लिए बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की हैं. सभी COVID-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल के बीच परीक्षा आयोजित की गई थी.

Featured Video Of The Day
Donald Trump और PM Modi Friendship के राज़! दोनों World Leaders की 6 Similarities | India-US Relation
Topics mentioned in this article