MBBS की पढ़ाई हुई मंहगी, इस राज्य सरकार ने बढ़ाई फीस, अब डॉक्टर बनने का सपना कैसे होगा पूरा 

MBBS Course Fee Hike: हर साल 20 से 25 लाख बच्चे नीट की परीक्षा में भाग लेते हैं. डॉक्टरी की पढ़ाई हमेशा से महंगी रही है, इसलिए बच्चे नीट परीक्षा पास कर सरकारी कॉलेजों से मेडिकल की डिग्री हासिल करना चाहते हैं. लेकिन डॉक्टर बनने का सपना पूरा करना आसान नहीं होगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
MBBS की पढ़ाई हुई मंहगी, इस राज्य सरकार ने बढ़ाई फीस
नई दिल्ली:

MBBS Course Fee Hike: साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास करने वाले ज्यादातर बच्चों का सपना डॉक्टर बनने का होता है. यही कारण है कि हर साल 20 से 25 लाख बच्चे नीट की परीक्षा में भाग लेते हैं. डॉक्टरी की पढ़ाई हमेशा से महंगी रही है, इसलिए बच्चे नीट परीक्षा पास कर सरकारी कॉलेजों से मेडिकल की डिग्री हासिल करना चाहते हैं. लेकिन अगर आप पंजाब से मेडिकल की डिग्री लेना चाहते हैं तो अब यह सस्ता नहीं रहेगा. पंजाब सरकार ने सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की फीस 5 प्रतिशत बढ़ा दी है. 

मेडिकल एजुकेशन एवं रिसर्च डिपार्टमेंट, पंजाब द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार अमृतसर, पटियाला, फरीदकोट और मोहाली के चार सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस कोर्स की पूरी फीस 9.05 लाख रुपये से बढ़ाकर 9.50 लाख रुपये कर दी गई है. वहीं प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में मैनेजमेंट कोटे की सीटों के लिए एमबीबीएस करने की फीस 55.25 लाख रुपये से बढ़ाकर 58.02 लाख रुपये कर दी गई है. जबकि प्राइवेट कॉलेजों में सरकारी कोटे की सीट के लिए फीस 21.48 लाख रुपये से बढ़ाकर 22.54 लाख रुपये कर दी गई है.

पंजाब में कितनी सीटें

पंजाब के बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (BFUHS) में 1,550 सीटें हैं. इन सीटों में चार सरकारी मेडिकल कॉलेजों की 750 सीटें और राज्य के चार प्राइवेट और दो अल्पसंख्यक दर्जे के मेडिकल संस्थानों की कुल 800 सीटें शामिल हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir Suicide Attack का पूरा सच आ गया सामने, Indian Army ने दिया जवाब | Fake News | Pakistan
Topics mentioned in this article