Maharashtra SSC, HSC Exam Results : जारी हो गए सप्लीमेंट्री परीक्षा के नतीजे, इस लिंक से करें चेक

Maharashtra Board SSC and HSC Supplementary exam results : SSC और HSC Supplementary exam के नतीजे जारी हो गए हैं. जिन छात्रों ने सप्लीमेंट्री एग्जाम दिया था, वो अब बोर्ड की ऑफिशियल साइट- mahresult.nic.in- पर नतीजे चेक कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Maharashtra SSC, HSC Results Declared : डायरेक्ट लिंक से चेक कर सकते हैं रिजल्ट.
नई दिल्ली:

महाराष्ट्र बोर्ड ने बुधवार, 20 अक्टूबर, 2021 को SSC और HSC Supplementary exam के नतीजे जारी कर दिए हैं. जिन छात्रों ने कक्षा 10वीं या SSC (Secondary School Certificate) और कक्षा 12वीं या HSC सप्लीमेंट्री एग्जाम दिया था, वो अब बोर्ड की ऑफिशियल साइट- mahresult.nic.in- पर नतीजे चेक कर सकते हैं. जो छात्र अपने अल्टरनेटिव असेसमेंट मेथड से मिले नंबरों से संतुष्ट नहीं थे, और अपना SSC और HSC मार्क्स इंप्रूव करना चाहते थे, उन्होंने महाराष्ट्र सप्लीमेंट्री एग्जाम दिया था.

Maharashtra Class 10 And Class 12 Results Direct Link: कैसे चेक करने हैं मार्क्स

स्टेप 1: mahresult.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2 : कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के supplementary exam results 2021 के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: यहां आपको अपने लॉगइन डिटेल्स डालकर लॉगइन करना होगा. इसके लिए आपको अपना रोल नंबर, और एडमिट कार्ड में दर्ज माता का नाम दर्ज करना होगा

स्टेप 4: इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.

स्टेप 5: अब आप Maharashtra Class 10th HSC या Maharashtra Class 12th SSC result 2021 को देख या डाउनलोड कर सकते हैं.

बता दें कि Maharashtra SSC के नतीजे 17 जुलाई और HSC के नतीजे 3 अगस्त को घोषित किए गए थे.  SSC में इस साल ओवरऑल पास पर्सेंटेज 99.95 फीसदी था.

Featured Video Of The Day
Jodhpur News: Seema Haider के बाद अब Pakistani Meena बनी हिंदुस्तान की बहू | Latest News
Topics mentioned in this article