Maharashtra Open School Results: महाराष्ट्र बोर्ड की ओपन से कक्षा 5वीं और 8वीं की परीक्षा दे चुके छात्रों का रिजल्ट आज जारी होगा. महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ ओपन स्कूलिंग (MSBOS) बुधवार, 20 अप्रैल को कक्षा 5वीं और कक्षा 8वीं के ओपन स्कूल के नतीजों की घोषणा कर सकता है. रिपोर्ट के अनुसार, नतीजे सुबह 11 बजे घोषित होने थे, हालांकि रिजल्ट अब तक जारी नहीं हुए हैं, वहीं सूत्र रिजल्ट के आज जारी होने की बात कह रहे हैं. महाराष्ट्र बोर्ड की ओपन से परीक्षा दे चुके छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट- msos.ac.in के माध्यम से देख सकते हैं.
MSBOS 5th, 8th Open School Results 2022: ऐसे करें चेक
1.सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- msos.ac.in पर जाएं.
2. फिर होमपेज पर, "महाराष्ट्र ओपन स्कूल रिजल्ट 2022" लिंक पर क्लिक करें.
3.यूजरनेम और पासवर्ड की मदद से लॉगइन करें.
4. महाराष्ट्र ओपन स्कूल के कक्षा 5वीं और 8वीं के परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होंगे.
5. इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.
केवल स्कोरकार्ड जारी होंगे
महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ ओपन स्कूलिंग (MSBOS) 5वीं और 8वीं ओपन स्कूल परीक्षा के छात्र इस बात का ध्यान रखें कि जो अंक वे डाउनलोड करेंगे, वे केवल स्कोरकार्ड होंगे. बोर्ड पास सर्टिफिकेट जल्द ही जारी करेगा. इस बीच, महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 10वीं के परिणाम अगले हफ्ते जारी कर सकता है. महाराष्ट्र बोर्ड अपने आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर रिजल्ट की घोषणा करेगा. नतीजों के जारी होते ही बोर्ड परीक्षा दे चुके छात्र अपना रिजल्ट वेबसाइट से देख और चेक कर सकेंगे.
छह डिवीजनों में आयोजित हुई थी परीक्षा
महाराष्ट्र स्टेट ओपन स्कूल बोर्ड की कक्षा 5वीं और कक्षा 8वीं की परीक्षा 30 दिसंबर, 2021 और 8 जनवरी, 2022 के बीच आयोजित की गई थी. एमएसबीओएस (MSBOS) परीक्षा महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) के सभी छह डिवीजनों में आयोजित की गई थी. इसमें पुणे, औरंगाबाद, कोल्हापुर, कोंकण, मुंबई और अमरावती जिले शामिल हैं.