NEET UG Counselling 2023: महाराष्ट्र नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन का आखिरी मौका, शाम 5 बजे तक भर पाएंगे फॉर्म 

Maharashtra NEET UG 2023 Counselling: महाराष्ट्र के नीट यूजी काउंसलिंग में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करने का आज आखिरी मौका है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cetcell.net.in से इसके लिए अप्लाई करें.

Advertisement
Read Time: 10 mins
N
नई दिल्ली:

Maharashtra NEET UG 2023 Counselling Registration: स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल, महाराष्ट्र, नीट यूजी काउंसलिंग 2023 के लिए पंजीकरण विंडो आज, 31 जुलाई को बंद कर देगा. जिन उम्मीदवारों ने एमबीबीएस/बीडीएस पाठ्यक्रम के लिए अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट cetcel.net.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन आज शाम 5 बजे तक किए जाएंगे. काउंसलिंग के लिए जरूरी सभी डॉक्यूमेंट्स को भी उम्मीदवार आज शाम 5 बजे तक वेबसाइट पर अपलोड कर सकेंगे. महाराष्ट्र नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 24 जुलाई से शुरू है. पहले रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 29 जुलाई थी, जिसे सेल ने 31 जुलाई तक के लिए बढ़ाया था, जो आज खत्म हो रही है. 

मेरिट लिस्ट कल होगी जारी

एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रमों के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए अनंतिम मेरिट सूची 1 अगस्त को जारी की जाएगी. वहीं उम्मीदवार 3 अगस्त तक वरीयता फॉर्म ग्रुप ए - एमबीबीएस/बीडीएस भर सकेंगे. उम्मीदवारों द्वारा चुने गए कॉलेज और पाठ्यक्रम की प्राथमिकताओं, सीट की उपलब्धता, नीट यूजी रैंक 2023 सहित अन्य कारकों के आधार पर, महाराष्ट्र एमबीबीएस, बीडीएस चयन परिणाम 4 अगस्त को घोषित किया जाएगा. 

CAT 2023 परीक्षा के लिए इस तारीख से भरे जाएंगे फॉर्म, जानिए आईआईएम कैट पर मेजर अपडेट

आयुष के लिए रजिस्ट्रेशन 4 से 

स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल, महाराष्ट्र द्वारा महाराष्ट्र नीट यूजी काउंसलिंग 2023 के सेकेंड फेज के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 4 अगस्त से शुरू किए जाएंगे. सेकेंड फेज में रजिस्ट्रेशन आयुष और एलायड कोर्सों के लिए किए जाएंगे. इच्छुक उम्मीदवार अप्लाई करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. 

Advertisement

CBSE Compartment Result 2023: सीबीएसई 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट नतीजे आज हो सकते हैं जारी

महाराष्ट्र नीट यूजी 2023 काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन के लिए कैसे करें अप्लाई |  How to apply for Maharashtra NEET UG 2023 Counselling 

  • महाराष्ट्र में स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल की आधिकारिक वेबसाइट cetcel.net.in पर जाएं.

  • होमपेज पर महाराष्ट्र नीट यूजी 2023 काउंसलिंग लिंक पर क्लिक करें.

  • पंजीकरण विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

  • खाते में लॉग इन करें और आवेदन पत्र भरें.

  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  • आगे की आवश्यकता के लिए इसे डाउनलोड करें और इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

Featured Video Of The Day
Vidisha Rail Factory: युवा रोजगार के लिए कर रहे हैं पलायन, 'शो पीस' बना रेल कारखाना | NDTV India