भारत रत्न लता मंगेशकर के नाम पर होगा अंतरराष्ट्रीय संगीत कॉलेज, महाराष्ट्र सरकार का फैसला

महाराष्ट्र के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने कहा कि प्रस्तावित संस्थान को भारत रत्न लता दीनानाथ मंगेशकर अंतरराष्ट्रीय संगीत कॉलेज के नाम से जाना जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
International Music College: मुंबई में खुलने जा रहा है प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय संगीत कॉलेज
नई दिल्ली:

महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय संगीत कॉलेज (International Music College) का नाम दिवंगत महान गायिका लता मंगेशकर के नाम पर रखने का फैसला किया है. राज्य सरकार के एक मंत्री ने बुधवार को ये जानकारी दी. महाराष्ट्र के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने कहा कि प्रस्तावित संस्थान को भारत रत्न लता दीनानाथ मंगेशकर अंतरराष्ट्रीय संगीत कॉलेज के नाम से जाना जाएगा. लगभग आठ दशकों तक अपनी शानदार आवाज़ से लाखों लोगों को मंत्रमुग्ध करने वाली स्वर कोकिला लता मंगेशकर (92) का बीते रविवार को मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया था.

उदय सामंत ने सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘डेढ़ साल पहले, मेरे विभाग ने कलिना में एक भूमि पर मास्टर दीनानाथ मंगेशकर अंतरराष्ट्रीय संगीत कॉलेज स्थापित करने का निर्णय लिया था, जो मुंबई विश्वविद्यालय से संबंधित है। इस संबंध में एक समिति का गठन किया गया था, जिसमें हृदयनाथ मंगेशकर (लता मंगेशकर के भाई) को अध्यक्ष बनाया गया था, जबकि उषा मंगेशकर (उनकी बहन), आदिनाथ मंगेशकर, जाकिर हुसैन, ए आर रहमान, सुरेश वाडकर और कई अन्य गणमान्य लोग इसके सदस्य थे। इस संबंध में लता दीदी के निर्देशन में एक सर्वेक्षण भी किया गया था.'' इस परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया में कुछ समय लगा.

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन दुर्भाग्य से लता दीदी का निधन हो गया. उनके परिवार के सदस्यों के साथ हमारी बैठक के दौरान, प्रस्ताव दिया गया कि कॉलेज का नाम बदलकर भारत रत्न लता दीनानाथ मंगेशकर कर दिया जाना चाहिए क्योंकि दीनानाथ मंगेशकर उनके पिता और गुरु थे.

Advertisement

सामंत ने कहा, ‘‘इसलिए मंत्रिमंडल की बैठक में निर्णय लिया गया कि मुंबई में संगीत के लिए अंतरराष्ट्रीय संस्थान का नाम लता दीदी के नाम पर रखा जाएगा और इसे उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग की भूमि पर स्थापित किया जाएगा.'' इस कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय स्तर का एक संग्रहालय भी होगा.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
BJP के 'संकल्प पत्र' पर JMM ने उठाए सवाल, Supriyo Bhattacharya ये क्या कह गए
Topics mentioned in this article