Maharashtra hsc results 2021: महाराष्ट्र एचएससी या कक्षा 12 बोर्ड का परिणाम आज आने की उम्मीद है. महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पेजों पर एचएससी परिणाम तिथि और समय की घोषणा करेंगी. आज, 31 जुलाई, राज्यों के लिए कक्षा 12 के परिणाम घोषित करने की समय सीमा है. यह समय सीमा भारत के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा निर्धारित की गई है. महाराष्ट्र के छात्र अपने एचएससी परिणाम 2021 को जल्द ही mahahsscboard.in और mh-ssc.ac.in पर देख सकते हैं.
इन स्टेप्स को फॉलो करके आप अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे:
1-सबसे पहले महाराष्ट्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://mahahsscboard.in पर जाएं.
2-बोर्ड की वेबसाइट के होम पेज पर रिजल्ट का लिंक दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना है.
3-अब आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी, जिसमें छात्रों को अपनी जरूरी डिटेल (रोल नंबर/रजिस्ट्रेशन नंबर) भरना होगा.
4-इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा. आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसका एक प्रिंटआउट भी निकाल लें.