Maharashtra HSC 12th Exam 2022: महाराष्ट्र बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं कल से शुरू होने जा रही हैं. महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) की हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट (HSC) यानी कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा शुक्रवार, 4 मार्च से शुरू होने वाली हैं. कक्षा 12वीं की परीक्षा 4 मार्च से शुरू होकर 30 अप्रैल तक चलेंगी. जो छात्र इस परीक्षा में बैठने वाले हैं वे महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) की आधिकारिक वेबसाइट- mahahsscboard.in से अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपने लॉग-इन क्रेडेंशियल- रोल नंबर / जन्म तिथि का उपयोग करना होगा.
बता दें कि 12वीं कक्षा की परीक्षा विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी. इस दौरान छात्रों का परीक्षा केंद्रों पर कोविड -19 दिशानिर्देशों का पालन करना बेहद जरूरी है. महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) की हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट या 12वीं की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली में परीक्षा सुबहक के 10:30 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगी. वहीं दूसरी पाली में परीक्षा दोपहर के 3 बजे से शाम 6:30 बजे तक आयोजित की जाएगी. छात्रों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए लगभग 10 मिनट का समय मिलेगा.
परीक्षा केंद्र पर इन दिशानिर्देशों का पालन करना होगा (Maharashtra HSC, 12th Exam 2022 Guidelines To Follow At Exam Centre)
1.छात्रों को परीक्षा केंद्र पर अनिवार्य कोविड -19 दिशानिर्देशों का पालन करना होगा. इसलिए परीक्षा केंद्र पर छात्र एडमिट कार्ड के साथ फेस मास्क पहन कर और हैंड सैनिटाइज़र लेकर जाएं.
2.छात्र रिपोर्टिंग समय से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें.
3.छात्रों को परीक्षा हॉल में किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं है. परीक्षा केंद्र में प्रवेश करते समय छात्रों की तलाशी ली जाएगी और किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की अनुमति नहीं होगी.
4.परीक्षा केंद्र में प्रतिबंधित वस्तुओं में मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, हेडफोन और कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट शामिल हैं.
5.प्रश्नों के उत्तर देने से पहले प्रश्न पत्र और उत्तर पत्रक पर दिए गए सभी निर्देशों को छात्र ध्यान से पढ़ लें.