इस राज्य में बंद हुआ चार साल का BA B.Ed और B.Sc B.Ed कोर्स, आईटीईपी होगा लागू

महाराष्ट्र में अगले सेशन से चाल साल के बीएड और बीएससी-बीएड (एकीकृत) कोर्स में एडमिशन नहीं लिया जाएगा. इसकी जगह न्यू कोर्स लॉन्च किया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बंद हुआ चार साल का BA B.Ed and B.Sc B.Ed कोर्स
नई दिल्ली:

BA B.Ed and B.Sc B.Ed Course Closed: महाराष्ट्र सरकार ने अगले सेशन से चाल साल के बीएड और बीएससी-बीएड (एकीकृत) कोर्स बंद कर दिया है. इसकी जगह इंटीग्रेटेड शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम (ITEP) लागू किया जाएगा, जो चार साल को होगा.अधिकारियों ने मंगलवार को इस बात की घोषणा की है कि जिसमें कहा है कि BA B.Ed and B.Sc B.Ed कोर्स को खत्म कर  नया कोर्स शुरू किया गया है. ये न्यू कोर्स चार वर्षीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम है. साथ ही ये कोर्स NCTE के दिशा-निर्देशों के अनुरूप है.

ऐसे मिलेगा इस कोर्स में एडमिशन

महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट  (CET) के अनुसार, ITEP के इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए  एनटीए द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश देनी होगी. यानी जो पहले साल का BA B.Ed and B.Sc B.Ed कोर्स के लिए जो एंट्रेस परीक्षा ली जाती है उसे कैंसल कर दिया गया है. NCT 2025-26 सत्र से इस कोर्स को पूरी तरह बंद कर दिया गया है. पिछले साल फरवरी माह में NCT ने इस संबंध में नोटिस जारी किया था.

आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (NCT 2025) के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 20 फरवरी 2025 से शुरू हो चुकी है. इस एंट्रेंस परीक्षा  के जरिए देश के अलग-अलग संस्थानों में नए चार साल के आईटीईपी ( इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम ) में एडमिशन होगा. एनईपी 2020 के अंतगर्त 2030 से चार वर्षीय बीएड या चार-वर्षीय एकीकृत अध्यापक शिक्षा कार्यक्रम (ITEP) डिग्री धारक ही शिक्षक बन पाएंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ PCS प्री परीक्षा का रिजल्ट psc.cg.gov.in पर जारी, 3737 अभ्यर्थी हुए पास

Featured Video Of The Day
Sperm Race: Los Angeles में 25 अप्रैल को होने वाली इस अजब गजब रेस का मक़सद क्या है? | NDTV Explainer