MHT CET Result 2024: महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट रिजल्ट की तारीख रीवाइज्ड, नतीजे इस तारीख तक

MHT CET 2024 Result: सीईटी सेल ने महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट रिजल्ट 2024 की तारीख में बदलाव किया है. अब महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल (Maharashtra CET Cell) द्वारा महा सीईटी परीक्षा 2024 परिणामों की घोषणा इस तारीख से पहले की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
MHT CET Result 2024: महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट रिजल्ट की तारीख रीवाइज्ड
नई दिल्ली:

MHT CET Result 2024 Date: महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (MHT CET) दे चुके उम्मीदवार बेसब्री से महा सीईटी रिजल्ट 2024 का इंतजार कर रहे हैं. पहले महा सीईटी 2024 रिजल्ट 10 जून यानी आज घोषित किया जाना था, लेकिन किन्हीं कारणों से सीईटी सेल ने महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट रिजल्ट 2024 की तारीख में बदलाव किया है. अब महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल (Maharashtra CET Cell) द्वारा महा सीईटी परीक्षा 2024 परिणामों की घोषणा 19 जून या उससे पहले की जाएगी. पीसीएम और पीसीबी दोनों ही परीक्षा के परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे. जिन बच्चों ने महाराष्ट्र की इस कॉमन प्रवेश परीक्षा में भाग लिया है, वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org के माध्यम से चेक कर सकते हैं. 

18 जून को होने वाली UGC NET परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, Direct Link 

उम्मीदवारों को कुछ मामलों में मिले पूरे अंक

स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल, महाराष्ट्र द्वारा महा सीईटी आंसर-की 2024 को संशोधित किया गया है. मॉडरेट द्वारा हल किए गए यूनिक प्रश्न आईडी की कुल संख्या 47 से बढ़कर 54 हो गई है. उम्मीदवारों को 36 प्रश्नों के लिए पूरे अंक दिए गए हैं, जबकि 18 प्रश्नों की आंसर-की को चेंज कर दिया गया है. उम्मीदवारों को कुछ मामलों में पूरे अंक मिले हैं. उम्मीदवारों को फुल मार्क्स- दो सही जवाब, मल्टीपल सही जवाब, नो करेक्ट ऑप्शन, ऑप्शन रिपीट होने पर मिले हैं. 
महाराष्ट्र सीईटी आंसर-की के खिलाफ कुल 1425 ऑब्जेक्शन मिले हैं. पीसीएम आंसर-की पर 1408 और पीसीबी पर 15 आपत्तियां. इससे पहले सेल ने केमिस्ट्री के 9 और मैथमेटिक्स के 17 प्रश्नों को हल किया था, जिसका संख्या बढ़कर 10 और 23 हो गई है. 

CBSE बोर्ड ने लिया अहम फैसला, अब एक Class में नहीं होंगे 40 बच्चे, डिटेल जानें

नॉर्मलाइजेशन मैथेड एंड स्कोर कैलकुलेशन 

महा सीईटी 2024 परीक्षा कई शिफ्टों में आयोजित की गई थी, जिससे प्रश्नपत्र सेट के कठिनाई स्तर में भिन्नता हो सकती है. नॉर्मलाइजेशन मैथेड का उपयोग महा सीईटी रिजल्ट के लिए किया जाता है. इस मैथेड का उद्देश्य प्रश्नपत्र की कठिनाई में अंतर के कारण उम्मीदवारों को किसी भी लाभ या हानि से बचाना है. महाराष्ट्र सेल उम्मीदवारों के प्रतिशत अंकों की गणना के लिए एक स्पेशल फॉर्मूला का उपयोग करता है. MHT CET पर्सेंटाइल स्कोर= 100 * (सामान्यीकृत अंकों के साथ परीक्षा में उम्मीदवारों की संख्या ≤ उम्मीदवार) ÷ परीक्षा में उम्मीदवारों की कुल संख्या.

Advertisement

12वीं साइंस स्ट्रीम वालों के लिए बेजोड़ करियर ऑप्शन, इन 5 क्षेत्रों में है सबसे ज्यादा संभावनाएं

कब हुई थी परीक्षा

महा सीईटी सेल 2024 परीक्षा का आयोजन अप्रैल माह में किया गया था. यह परीक्षा 30 सेशन में हुई थी. महा सीईटी 2024 परीक्षा पीसीबी ग्रुप के लिए 22 अप्रैल से 30 अप्रैल 2024 तक चली थी. वहीं पीसीएम ग्रुप की परीक्षा 2 मई से 16 मई 2024 तक आयोजित की गई थी. 

Advertisement

महा सीईटी रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें | How to check MHT CET Result 2024 

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर जाएं. 

  • होमपेज पर रिजल्ट लिंक के एक्टिव होने पर क्लिक करें. 

  • अब लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करें. 

  • ऐसा करने के साथ ही महा सीईटी रिजल्ट 2024 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा. 

  • अब स्टूडेंट अपने रिजल्ट की जांच करने केबाद इसका प्रिंट निकाल लें.

Featured Video Of The Day
CM Yogi Adityanath ने क्यों कहा हिंदुओं और सिखों को लड़ाया जा रहा| Veer Baal Diwas|Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article