महाराष्ट्र CET 2022 Counselling प्रोविजनल अलॉटमेंट राउंड 1 का रिजल्ट आज

महाराष्ट्र के विभिन्न कॉलेजों, यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग और टेक्निकल कोर्सों में प्रवेश के MHT CET 2022 Counselling प्रोविजनल अलॉटमेंट राउंड 1 का रिजल्ट आज जारी किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
महाराष्ट्र CET 2022 Counselling प्रोविजनल अलॉटमेंट राउंड 1 का रिजल्ट आज
नई दिल्ली:

MHT CET 2022 Counselling: महाराष्ट्र सीईटी सेल एमएचटी सीईटी 2022 प्रोविजनल अलॉटमेंट रिजल्ट (MHT CET 2022 provisional allotment result) को आज घोषित करेगा. एमएचटी सीईटी प्रोविजनल रिजल्ट सीएपी राउंड 1 के लिए जारी होगा. जिन उम्मीदवारों ने बैचलर इन टेक्नोलॉजी और बैचलर इन इंजीनियरिंग प्रवेश के लिए एमएचटी सीईटी काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए आवेदन किया है, वे सीट आवंटन रिजल्ट को सीईटी सेल (CET cell) की आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org सहित दूसरी वेबसाइट fe2022.mahacet.org पर क्लिक कर चेक कर सकते हैं. सीट आवंटन का रिजल्ट वेबसाइट से चेक करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत होगी. एमएचटी सीईटी 2022 सीट आवंटन का रिजल्ट च्वाइस फिलिंग, सेक्योरा मार्क्स और सीटों की उपलब्धता के आधार पर तैयार किया जाता है.

SSC CGL 2022 टियर 2 के नतीजे ssc.nic.in पर घोषित, स्कोरकार्ड वेबसाइट से ऐसे होगी डाउनलोड 

सेल द्वारा जारी किए गए आधिकारिक सूचना के मुताबिक प्रोविजनल सीट आवंटन का रिजल्ट मंगलवार, 18 अक्टूबर 2022 को जारी किया जाएगा. सीट आवंटन का रिजल्ट बीई और बीटेक कोर्सों में प्रवेश के लिए होगा. जैसे ही एमएचटी सीईटी 2022 प्रोविजनल अलॉटमेंट का रिजल्ट जारी होगा, उम्मीदवारों को च्वाइस और कॉलेज प्रीफरेंस ऑप्शन में एडमिट कर सकेंगे. एडिट करने का मौका उम्मीदवारों को 19 अक्टूबर तक मिलेगा. 

Advertisement

डीयू CSAS First Allotment List आज शाम 5 बजे करेगा जारी    

Advertisement

प्रोविजनल सीट आंवटन रिजल्ट के जारी होने के बाद उम्मीदवारों को ऑफर किए गए सीट को 19 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक दोपहर 3 बजे तक स्वीकार करना होगा. वहीं आवंटित संस्थानों को भी उम्मीदवारों को 19 अक्टूबर से 21 अक्टूबर शाम 5 बजे तक रिपोर्ट करना होगा. इसके बाद 22 अक्टूबर को सीएपी राउंड 2 (CAP Round 2) को जारी किया जाएगा. 

Advertisement

महाराष्ट्र के विभिन्न कॉलेजों, यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग और टेक्निकल कोर्सों में प्रवेश के लिए एमएचटी सीईटी 2022 परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिए एमएचटी सीईटी काउंसलिंग का आयोजन किया जाता है. 

Advertisement

MHT CET 2022: ऐसे चेक करें सीट आवंटन का रिजल्ट

1. एमएचटी सीईटी 2022 की आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर जाएं.

2.“एमएचटी सीईटी राउंड 1 सीट अलॉटमेंट 2022” लिंक पर क्लिक करें.

3. उम्मीदवार पोर्टल पर, आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करें.

4. लॉगिन करने पर एमएचटी सीईटी सीट आवंटन स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

5. एमएचटी सीईटी सीट आवंटन पत्र डाउनलोड करें और भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट लें.

SSC MTS 2022: पेपर 1 के लिए स्कोरकार्ड ssc.nic.in पर जारी, अगली परीक्षा नवंबर में 

रवीश कुमार का प्राइम टाइम: रुपया कमज़ोर नहीं, डॉलर मज़बूत! वित्त मंत्री के बयान पर क्या है आपकी राय?

Featured Video Of The Day
IND vs AUS BREAKING: Australia ने शुरु की बल्लेबाजी, पहली पारी में भारत ने बनाए 185 रन, All Out