Maharashtra SSC Result 2023: महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षाओं को खत्म हुए दो महीने से ज्यादा का समय हो गया है और आज लाखों छात्रों के बोर्ड रिजल्ट का इंतजार खत्म होने जा रहा है. लेटेस्ट अपडेट में महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE), महाराष्ट्र बोर्ड एसएससी रिजल्ट 2023 आज जारी किया जाएगा. बोर्ड रिजल्ट आज दोपहर 1 बजे जारी किया जाएगा. महाराष्ट्र बोर्ड द्वारा एसएससी रिजल्ट की तारीख जारी की गई है. वहीं बोर्ड ने पिछले हफ्ते 12वीं का रिजल्ट जारी किया गया था, महाराष्ट्र की दसवीं परीक्षा में में उत्तीर्ण होने के लिए छात्रों को कम से कम 35 प्रतिशत अंक लाना होगा.
40 मेडिकल कॉलेजों की मान्यता खत्म, कुल 150 कॉलेज रडार पर : सूत्र
बोर्ड द्वारा रिजल्ट की घोषणा के तुरंत बाद ही महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं रिजल्ट का लिंक साइट पर एक्टिव हो जाएगा. महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं की परीक्षा दे चुके छात्र आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in से रिजल्ट को चेक कर सकते हैं. छात्रों को महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2023 को चेक करने के लिए रोल नंबर और मां का नाम दर्ज करना होगा. महाराष्ट्र एसएससी परीक्षा का आयोजन 2 मार्च से 25 मार्च तक किया गया था.
RBSE 10th Result 2023 Live: 3 जून को राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक
महाराष्ट्र बोर्ड ने अभी हाल ही में कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणामों को जारी किया था. इस साल महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं की परीक्षा में कुल 12 लाख से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया था, जिसमें 91.25 प्रतिशत स्टूडेंट बोर्ड परीक्षा में पास रहें.
15 लाख बच्चों के लिए जारी होगा रिजल्ट
महाराष्ट्र बोर्ड के कक्षा 10वीं के 15 लाख छात्रों को अपने बोर्ड रिजल्ट का इंतजार है. इस साल 15,77,256 बच्चों ने महाराष्ट्र बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए पंजीकरण करवाया था. महाराष्ट्र एसएससी बोर्ड परीक्षा में 8,44,116 लड़कों और 7,33,067 लड़कियों ने भाग लिया था.
महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कैसे चेक करें | How to Check Maharashtra SSC Result 2023
- सबसे पहले स्टूडेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट यानी mahresult.nic.in पर जाएं
- होम पेज पर, महाराष्ट्र एसएससी रिजल्ट 2023 के लिंक पर क्लिक करें
- सभी आवश्यक विवरण जैसे रोल नंबर और मां का नाम दर्ज करें
- सबमिट पर क्लिक करें और आपका महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 10वीं का परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा
- अब स्टूडेंट महाराष्ट्र एसएससी परिणाम 2023 डाउनलोड करें और एक प्रिंट निकाल लें.