महाराष्ट्र बोर्ड 2021: रद्द की गई 12वीं की परीक्षा, उद्धव सरकार ने किया ऐलान

CBSE, यूपी बोर्ड के बाद अब महाराष्ट्र सरकार ने 12वीं की परीक्षा रद्द करने का ऐलान किया है. कोरोना वायर के कारण परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. महाराष्ट्र की उद्धव सरकार ने वरिष्ठ मंत्री विजय वडेट्टीवार ने इसकी जानकारी दी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

CBSE, यूपी बोर्ड के बाद अब महाराष्ट्र सरकार ने 12वीं की परीक्षा रद्द करने का ऐलान किया है. कोरोना वायर के कारण परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. महाराष्ट्र की उद्धव सरकार ने वरिष्ठ मंत्री विजय वडेट्टीवार ने इसकी जानकारी दी.

आपको बता दें, बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा पहले ही रद्द कर दी है. परिणाम कक्षा 9 की परीक्षा और आंतरिक मूल्यांकन में छात्रों के प्रदर्शन के आधार पर दिए जाएंगे. 10वीं बोर्ड के जून के अंत तक परिणाम घोषित करने की उम्मीद है. जो छात्र अपने अंकों से संतुष्ट नहीं होंगे, वे बाद में MSBSHSE कक्षा 10 लिख सकते हैं.

बता दें, बोर्ड परीक्षा रद्द करने से पहले राज्य के शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने एक रिकॉर्ड किए गए संदेश के माध्यम से इसकी मांग की थी. उन्होंने कहा कि राज्य बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में निर्णय छात्र के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि कक्षा 12वीं एक छात्र के जीवन की ये महत्वपूर्ण परीक्षा है, लेकिन वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए हमारे बच्चों के स्वास्थ्य और मानसिक कल्याण को प्राथमिकता दी जानी चाहिए.

महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा का आयोजन अप्रैल और मई में होने वाली थीं, लेकिन कोरोनावायरस की दूसरी लहर के कारण परीक्षा को स्थगित करना पड़ा. महाराष्ट्र सरकार ने पहले ही कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी है और छात्रों के लिए मूल्यांकन मानदंड जारी कर दिया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Breaking News: Supreme Court का बड़ा फैसला, सभी निजी संपत्ति समुदाय के भौतिक संसाधन नहीं | Article 39 B