MAH LLB 3 वर्षीय काउंसलिंग राउंड 1 अंतिम मेरिट लिस्ट आज, कब क्या होगा जानें

MAH LLB 3 Yrs 2022 Counselling: महाराष्ट्र सीईटी सेल एमएचएच एलएलबी 3 वर्षीय 2022 काउंसलिंग राउंड 1 के लिए अंतिम मेरिट लिस्ट आज यानी 18 अक्टूबर 2022 को जारी कर सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
MAH LLB 3 वर्षीय काउंसलिंग राउंड 1 अंतिम मेरिट लिस्ट आज
नई दिल्ली:

MAH LLB 3 Yrs 2022 Counselling: महाराष्ट्र सीईटी सेल एमएचएच एलएलबी 3 वर्षीय 2022 काउंसलिंग सीएपी राउंड के लिए अंतिम मेरिट लिस्ट आज यानी 18 अक्टूबर 2022 को जारी कर सकता है. जिन उम्मीदवारों ने एमएएच एलएलबी 3 वर्षीय प्रवेश के लिए राउंड 1 काउंसलिंग में भाग लिया है, वे सीईटी सेल की आधिकारिक वेबसाइट से अंतिम मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं. योग्य उम्मीदवार इन दो आधिकारिक वेबसाइटों से cetcell.mahacet.org और llb3cap22.mahacet.org राउंड 1 अंतिम मेरिट लिस्ट में अपनी स्थिति की जांच कर सकते हैं. 

NEET UG 2022 Counselling के लिए रजिस्ट्रेशन का आखिरी मौका, आज इस समय तक भर सकेंगे फॉर्म

एमएचएच एलएलबी 3 वर्षीय 2022 काउंसलिंग राउंड 1 प्रोविजनल मेरिट लिस्ट को 15 अक्टूबर को जारी किया गया था. वहीं आज जारी होने वाली अंतिम मेरिट सूची अनंतिम मेरिट सूची जारी होने के बाद उम्मीदवारों द्वारा प्रस्तुत किए गए एडिट के आधार पर तैयार किया जाएगा. 

SSC CGL 2022 टियर 2 के नतीजे ssc.nic.in पर घोषित, स्कोरकार्ड वेबसाइट से ऐसे होगी डाउनलोड 

पूरा शेड्यूल जानें

एमएएच एलएलबी 3 वर्षीय काउंसलिंग मेरिट लिस्ट के आज जारी होने के बाद एलोकेशन लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट  llb3cap22.mahacet.org पर 21 अक्टूबर को सुबह 11 बजे जारी की जाएगी. वहीं अलॉट कॉलेज और एडमिशन के लिए 22 अक्टूबर से 1 नवंबर तक रिपोर्ट कर सकेंगे. वहीं कॉलेज एडमिटेड उम्मीदवारों  की लिस्ट 22 अक्टूबर से 2 नवंबर के बीच जारी करेगा. रिक्त सीटों की जानकारी 3 नवंबर और CAP Round 2 को 4 नवंबर 2022 के बाद जारी किया जाएगा. 

अंतिम मेरिट सूची के आधार पर, उम्मीदवारों के लिए सीट आवंटन रिजल्ट तैयार किया जाएगा. इसके बाद उम्मीदवारों को 1 नवंबर, 2022 तक अपने संबंधित लॉ कॉलेजों में रिपोर्ट करना होगा.

Advertisement

वहीं जिन उम्मीदवारों को एमएएच एलएलबी 3 साल की काउंसलिंग 2022 के सीएपी राउंड 1 में सीट आवंटित नहीं की गई है, उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि वे 4 नवंबर, 2022 से सीएपी राउंड 2 के लिए आवेदन कर सकेंगे. 

महाराष्ट्र CET 2022 Counselling प्रोविजनल अलॉटमेंट राउंड 1 का रिजल्ट आज

रवीश कुमार का प्राइम टाइम: रुपया कमज़ोर नहीं, डॉलर मज़बूत! वित्त मंत्री के बयान पर क्या है आपकी राय?

Featured Video Of The Day
क्यों एक ही साल में China ने अपने जखीरे में बढ़ाए 100 परमाणु हथियार? | NDTV Xplainer
Topics mentioned in this article