लखनऊ यूनिवर्सिटी ने UGET 2022 एप्लीकेशन की लास्ट डेट बढ़ाई, अब इस दिन तक कर सकेंगे आवेदन

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने अंडर ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट (UGET 2022) के लिए आवेदन की लास्ट डेट बढ़ा दी है. जो उम्मीदवार एंट्रेंस परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं, वे इस तारीख तक अप्लाई कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
लखनऊ यूनिवर्सिटी ने UGET 2022 एप्लीकेशन की लास्ट डेट बढ़ाई
नई दिल्ली:

Lucknow University UGET 2022: लखनऊ यूनिवर्सिटी ने अंडरग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट यानी UGET 2022 की आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है. जो उम्मीदवार लखनऊ यूनिवर्सिटी के अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में एडमिशन पाने के लिए यूजीईटी 2022 एंट्रेंस परीक्षा के आवेदन करना चाहते हैं, वे अब इस महीने की 18 तारीख तक आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार UGET 2022 के लिए 18 अगस्त 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. पहले आवेदन की अंतिम तारीख 12 अगस्त 2022 थी. लखनऊ यूनिवर्सिटी के अंडरग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट 2022 परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट lkouniv.ac.in पर जाकर निर्देशानुसार आवेदन फॉर्म भर लें.  

Lucknow University UGET 2022: आवेदन फॉर्म के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

Lucknow University UGET 2022: परीक्षा दो पालियों में

लखनऊ यूनिवर्सिटी 29 अगस्त से 4 सितंबर, 2022 के बीच UGET प्रवेश परीक्षा का आयोजन करेगा. यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 11:30 से दोपहर 1 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा शाम 4 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी. उम्मीदवारों को बता दें कि यूजीईटी 2022 प्रवेश पत्र 25 अगस्त से डाउनलोड किया जा सकता है. लखनऊ यूनिवर्सिटी यूजीईटी 2022 प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को पंजीकरण के समय प्रदान की गई अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा.  CUET UG 2022: सीयूईटी यूजी के चौथे चरण में भाग लेंगे 3.5 लाख छात्र, एडमिट कार्ड जारी

Lucknow University UGET 2022: आवेदन शुल्क

लखनऊ यूनिवर्सिटी की UGET 2022 परीक्षा के लिए सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 800 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं एससी, एसटी, पीएच (किसी भी श्रेणी) से संबंधित उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 400 रुपये देना होगा. 

Advertisement

TNEA 2022 Rank List: तमिलनाडु इंजीनियरिंग एडमिशन रैंक लिस्ट आज होगी जारी, काउंसलिंग शेड्यूल यहां देखें

Advertisement

Lucknow University UGET 2022: यूजीईटी 2022 के लिए आवेदन कैसे करें जानें

1.सबसे पहले उम्मीदवार लखनऊ यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट lkouniv.ac.in पर जाएं.

2. फिर होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है 'ऑनलाइन एडमिशन 2022-23 अंडरग्रेजुएट' 

3. बेसिक रजिस्ट्रेशन पूरा करें और आवेदन पत्र भरें.

4. आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन विवरण को क्रॉस-चेक करें.

5. आवेदन शुल्क का भुगतान करें और ऑनलाइन आवेदन जमा करें.

6. भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र और शुल्क रसीद प्रिंट करें. 

CBSE Compartment Exam 2022 Admit Card Out :  सीबीएसई बोर्ड से कक्षा 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा दे रहे छात्रों के लिए यह नई अपडेट है जरूरी

Advertisement

AIFF को बड़ा झटका

Featured Video Of The Day
Iran Hijab Protest: ईरान में महिलाएं अगर Dress Code का कानून तोड़ें तो क्यों बरसाए जाते हैं कोड़े?