Kendriya Vidyalaya Class Admission 2025-26: केंद्रीय विद्यालय कक्षा 1 में एडमिशन की प्रक्रिया कल से शुरू होगी. केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS), नई दिल्ली ने सत्र 2025-26 के लिए कल यानी शुक्रवार 7 मार्च से केवी कक्षा 1 में एडमिशन 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा. जो भी पैरेंट्स अपने बच्चे का केंद्रीय विद्यालय के कक्षा 1 में एडमिशन कराना चाहते हैं, वे केवी की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाकर आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं. केवी कक्षा 1 एडमिशन 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 21 मार्च 2025 है.
KVS Class 1 admission 2024 Official Notification
केवी कक्षा 1 एडमिशन 2025 फर्स्ट लिस्ट
केंद्रीय विद्यालय सिलेक्टेड और वेटलिस्टेड पंजीकृत स्टूडेंट की फर्स्ट प्रोविजनल लिस्ट 25 मार्च 2025 को जारी करेगा. केवी कक्षा 1 एडमिशन 2025 की दूसरी लिस्ट 2 अप्रैल को जबकि तीसरी मेरिट लिस्ट (यदि सीटें खाली रहती हैं) 7 अप्रैल को जारी की जाएगी.
केवी कक्षा 1 एडमिशन 2025 के लिए उम्र सीमा
केवी कक्षा-1 में एडमिशन 2025 के लिए पंजीकरण करने के लिए बच्चे की आयु 31 मार्च, 2025 तक 6 वर्ष या 8 वर्ष से कम होनी चाहिए. 1 अप्रैल को जन्मे बच्चे पर भी विचार किया जाएगा.
25 प्रतिशत सीटें आरटीई के तहत आरक्षित
आधिकारिक सूचना के अनुसार, केवीएस कक्षा 1 में एडमिशन के लिए, नए प्रवेश के लिए उपलब्ध सीटों में से 25% शिक्षा का अधिकार (आरटीई) अधिनियम के तहत आरक्षित होंगी. 15% सीटें अनुसूचित जाति (एससी) के लिए, 7.5% अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए और 27% अन्य पिछड़ा वर्ग-नॉन-क्रीमी लेयर (ओबीसी-एनसीएल) के लिए आरक्षित होंगी.
AIBE 19 Result 2024: एआईबीई 19 रिजल्ट की घोषणा बीसीआई जल्द ही करेगा, दिसंबर में थी परीक्षा
केवीएस कक्षा 1 एडमिशन 2025 के लिए कैसे अप्लाई करें | How to register for KVS Class 1 admission 2024
केवी की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर, कक्षा 1 पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें.
पंजीकरण करें और आवेदन प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ें.
फ़ॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें.
अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.
बालवाटिका कक्षा 1 से 3 एडमिशन
केवी कक्षा 1 के साथ बालवाटिका लेवल 1, 2 और 3 के लिए भी ऑनलाइन पंजीकरण कल, 7 मार्च 2025 से शुरू होंगे. बालवाटिका कक्षा 1, 2 और 3 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 21 मार्च 2025 है. बालवाटिका एडमिशन के लिए, 31 मार्च 2025 तक एज काइटेरिया बालवाटिका 1 के लिए 3 से 4 वर्ष, बालवाटिका 2 के लिए 4 से 5 वर्ष और बालवाटिका 3 के लिए 5 से 6 वर्ष हैं.