KVS Class 1 Admission 2022: केन्द्रीय विद्यालय संगठन (Kendriya Vidyalaya Sangathan) आज, 6 मई, 2022 को केवी कक्षा 1 (KV Class 1) में प्रवेश के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट जारी करेगा. एक बार जारी होने के बाद, केवीएस कक्षा 1 प्रवेश सूची 2022 केंद्रीय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in.पर देखी जा सकती है. केन्द्रीय विद्यालय कक्षा 1 की पहली मेरिट लिस्ट 3 मई को जारी की गई थी. केन्द्रीय विद्यालय संगठन केवीएस कक्षा 1 प्रवेश 2022 के लिए तीसरी लिस्ट 10 मई को जारी करेगा.
अनारक्षित सीटों के लिए प्रोविजनल सेलेक्शन लिस्ट की घोषणा 6 मई से 17 मई, 2022 तक की जाएगी. कक्षा 11 को छोड़कर सभी वर्गों के लिए केवीएस प्रवेश 2022 की अंतिम तिथि 30 जून को जारी होगी.
KVS Admission 2022-23: मेरिट लिस्ट चेक करने के स्टेप
1.सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाएं.
2.यहां केवी कक्षा 1 प्रवेश सूची 2022 के लिंक पर क्लिक करें.
3.अब क्षेत्र का नाम, स्कूल का नाम और राज्य चुनें.
4. केवीएस प्रवेश परिणाम 2022-23 पीडीएफ फॉर्म में उपलब्ध होगा.
5. इसके अलावा सीधे स्कूल की वेबसाइट पर जाएं और क्रमशः रिजल्ट चेक करें.
6. केवी प्रवेश सूची 2022 डाउनलोड करें और भविष्य के लिए 1 प्रिंटआउट कर लें.
KVS Class 1 Admission 2022: इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
-जन्म प्रमाण पत्र के रूप में उम्र के प्रमाण का प्रमाण पत्र.
-निवास प्रमाण पत्र.
-वर्दीधारी रक्षा कर्मचारियों के लिए सेवानिवृत्ति का प्रमाण पत्र.
-संसद सदस्यों और पीएसयू कर्मचारियों के पोते-पोतियों के लिए, बच्चे के माता-पिता में से किसी एक के उनके साथ संबंध का प्रमाण.
-केवीएस कर्मचारी के पोते-पोतियों के लिए, केवीएस कर्मचारी के साथ बच्चे के माता-पिता में से किसी एक के संबंध का प्रमाण.
-जाति प्रमाण पत्र, यदि लागू हो.
-पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र, यदि लागू हो.
ये भी पढ़ें ः KVS Admission 2022-23: केंद्रीय विद्यालय ने क्लास 1 के लिए रीवाइज्ड शेड्यूल जारी किया, पूरी जानकारी यहां से
KVS Admission 2022: केंद्रीय विद्यालयों में एमपी कोटा खत्म, संशोधित दिशानिर्देश जारी