Kerala SSLC Result 2022: केरल एसएसएलसी रिजल्ट को एसएमएस और मोबाइल एप्प से चेक करने का तरीका जानें

​Kerala SSLC Result 2022: केरल बोर्ड से 10वीं की परीक्षा देने वाले छात्र ऑफिशियल वेबसाइट से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके लिए छात्र को अपना रोल नंबर और जन्म तिथि को दर्ज करना होगा. जैसे ही एसएसएसी स्कोर स्क्रीन पर नजर आएगा, छात्र उसका प्रिंटआउट ले सकेंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
Kerala SSLC Result 2022: केरल एसएसएलसी रिजल्ट को एसएमएस और मोबाइल एप्प से चेक करने का तरीका जानें
नई दिल्ली:

Kerala SSLC Result 2022: केरल परीक्षा भवन ( Kerala Pareeksha Bhavan) एसएसएलसी (Class 10)  यानी  10वीं के परीक्षा परिणामों को कल यानी 15 जून को जारी करेगा. एक बार घोषित होने के बाद, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइटों के माध्यम से अपने केरल एसएसएलसी परिणाम की जांच और डाउनलोड कर सकेंगे. छात्र इन वेबसाइटों keralaresults.nic.in, keralapareekshabhavan.in, sslcexam.kerala.gov.in, results.kerala.nic.in.से रिजल्ट चेक कर सकते हैं. केरल बोर्ड कक्षा 10वीं का परिणाम आधिकारिक वेबसाइटों के माध्यम से प्राप्त करने के लिए, छात्रों को अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करना होगा. इसके बाद एसएसएलसी स्कोर कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड करें और आगे के संदर्भों के लिए एक प्रिंट आउट लें. बता दें कि आधिकारिक वेबसाइटों के अलावा, छात्र केरल 10वीं परिणाम 2022 एसएमएस और मोबाइल ऐप के माध्यम से भी चेक कर सकते हैं. 

Kerala SSLC Result 2022: एसएमएस के माध्यम से कैसे जांचें

SSLC परिणाम 2022 एसएमएस के माध्यम से प्राप्त करने के लिए, छात्रों को 'KERALA10 <पंजीकरण संख्या> टाइप करना होगा और इसे 56263 पर भेजना होगा.

Kerala SSLC Result 2022: ऐप के माध्यम से कैसे जांचें

रिपोर्ट्स के मुताबिक, केरल 10वीं बोर्ड के नतीजे Saphlam ऐप पर भी उपलब्ध होगा. छात्र ऐप को गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement

केरल शिक्षा भवन ने एसएसएलसी परीक्षा 2022 को 31 मार्च से 29 अप्रैल तक ऑफ़लाइन मोड में आयोजित किया था. इस वर्ष केरल एसएसएलसी परीक्षा के लिए लगभग 4.26 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे. पिछले साल पास प्रतिशत 99.47 प्रतिशत दर्ज किया गया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Iran Hijab Protest: ईरान में महिलाएं अगर Dress Code का कानून तोड़ें तो क्यों बरसाए जाते हैं कोड़े?
Topics mentioned in this article