Kerala SSLC Result 2021: 10वीं के परिणाम घोषित, 99.47% छात्र हुए पास, इन वेबसाइट्स पर करें चेक

Kerala SSLC Result 2021: केरल एसएसएलसी परिणाम 2021 जारी कर दिया गया है. सभी पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक लिंक keralaresults.nic.in पर परिणाम देख सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Kerala SSLC Result 2021: 10वीं के परिणाम घोषित, 99.47% छात्र हुए पास, इन वेबसाइट्स पर करें चेक
नई दिल्ली:

Kerala SSLC Result 2021: केरल एसएसएलसी परिणाम 2021 जारी कर दिया गया है.  सभी पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक लिंक keralaresults.nic.in पर परिणाम देख सकते हैं. बता दें, इस साल 99.47 प्रतिशत छात्रों ने  कक्षा 10वीं की परीक्षा में सफलता हासिल की है. पिछले साल पास प्रतिशत 98.82 प्रतिशत था। 4,19,651 छात्र पास हुए हैं.

इस साल केरल एसएसएलसी परीक्षा अप्रैल के दूसरे सप्ताह में आयोजित की गई थी. परीक्षा के लिए लगभग 4.2 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए. परीक्षा खाड़ी और लक्षद्वीप में 9 केंद्रों सहित 2947 केंद्रों में आयोजित की गई थी. राज्य में कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए मूल्यांकन प्रक्रिया 7 जून से शुरू हुई थी. देश भर में COVID19 मामलों में वृद्धि के कारण इस साल SSLC छात्रों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा रद्द कर दी गई थी.

बता दें, केरल एसएसएलसी कक्षा 10 का परिणाम नौ-बिंदु ग्रेडिंग प्रणाली पर आधारित है -  A+, A, B+, B, C+, C, D+, D, E. केरल एसएसएलसी का उच्चतम ग्रेड मूल्य 9 और न्यूनतम कक्षा 10 एसएसएलसी है. ग्रेड D या उससे नीचे स्कोर करने वाले छात्रों को ‘सेव टेस्ट' सेक्शन को फिर से लेना होगा. केरल में वर्ष का ‘A' के ​​रूप में जाना जाता है.

Kerala SSLC class 10th Result 2021: कैसे कर सकेंगे चेक

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  keralaresults.nic.in. पर जाएं.

स्टेप 2-  “Kerala SSLC class 10th Result ” लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें और सबमिट करें.

स्टेप 4-  रिजल्ट आपके सामने होगा.

स्टेप 5-  इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

Kerala Board 10th Result 2021: इन वेबसाइट्स पर देख सकेंगे रिजल्ट

Keralapareeksahabhavan.in

Sslcexam.kerala.gov.in

Results.kite.kerala.gov.in

Results.kerala.nic.in

prd.kerala.gov.in

Keralaresults.nic.in

Featured Video Of The Day
New Delhi Terror Alert: Delhi और Punjab Pakistan खुफिया एजेंसी और Bangladesh आतंकियों के निशाने पर
Topics mentioned in this article