Kerala Plus Two Results 2021: जारी हुए 12वीं के रिजल्ट, यहां जानें-कैसे करना है चेक

Kerala Plus Two Results 2021: केरल प्लस टू परिणाम 2021 के लिए जारी कर दिया गया है. उच्च माध्यमिक शिक्षा निदेशालय DHSE केरल HSC केरल के परिणाम सामान्य शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषित किए गए.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Kerala Plus Two Results 2021: जारी हुए 12वीं के रिजल्ट, यहां जानें-कैसे करना है चेक
नई दिल्ली:

Kerala Plus Two Results 2021: केरल प्लस टू परिणाम 2021 के लिए जारी कर दिया गया है. उच्च माध्यमिक शिक्षा निदेशालय DHSE केरल HSC  केरल के परिणाम सामान्य शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषित किए गए.

छात्र केरल प्लस टू रिजल्ट 2021 को शाम 4 बजे के बाद आधिकारिक वेबसाइट keralaresults.nic.in, dhsekerala.gov.in, results.kite.kerala.gov.in, kerala.gov.in और prd.kerala.gov पर देख सकते हैं.

केरल प्लस टू परिणाम 2021 के साथ नियमित छात्रों के लिए केरल प्लस टू वोकेशनल, या वीएचएसई, परिणाम 2021 भी आज घोषित किए गए हैं.

केरल प्लस टू परिणाम 2021 साइटों के अलावा, छात्र सफलम 2021 और iExaMS - केरल मोबाइल ऐप से भी अपने परिणाम प्राप्त कर सकते हैं. इस महीने की शुरुआत में, केरल एसएसएलसी परिणाम घोषित किए गए थे.


DHSE plus two result 2021:  कैसे करें चेक

स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक आधिकारिक वेबसाइट  keralaresults.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2-" DHSE Kerala plus two result" लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- अब मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 4- रिजल्ट आपके सामने होगा.

स्टेप 5- इसे डाउनलोड कर लें.

स्टेप 6- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

Featured Video Of The Day
By Election Results: UP से लेकर Rajasthan, Punjab और Wayanad में कौन आगे ?
Topics mentioned in this article