Kerala DHSE 12th Result 2021: आज दोपहर 3 बजे आएंगे 12वीं के परिणाम, जाने- कैसे करना है चेक

उच्च माध्यमिक शिक्षा विभाग केरल प्लस टू रिजल्ट 2021 (Kerala DHSE 12th Result) आज जारी किए जाएंगे. बता दें, परिणाम 3 बजे जारी किए जाएंगे. जिन छात्रों ने पंजीकरण किया है और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट dhsekerala.gov.in पर घोषणा के बाद अपना परिणाम देख सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Kerala DHSE 12th Result 2021: आज दोपहर 3 बजे आएंगे 12वीं के परिणाम, जाने- कैसे करना है चेक
नई दिल्ली:

Kerala DHSE 12th Result 2021: उच्च माध्यमिक शिक्षा विभाग केरल प्लस टू रिजल्ट 2021 (Kerala DHSE 12th Result) आज जारी किए  जाएंगे. बता दें, परिणाम 3 बजे जारी किए जाएंगे. जिन छात्रों ने पंजीकरण किया है और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट dhsekerala.gov.in पर घोषणा के बाद अपना परिणाम देख सकते हैं.

DHSE केरल प्लस टू के परिणाम रोल नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करके चेक किए जा सकते हैं. सामान्य शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्लस टू के नतीजे जारी करेंगे.

इस साल राज्य में विधानसभा चुनाव के कारण शुरू में परीक्षा में देरी हुई थी. फिर COVID-19 संकट के बीच 8 अप्रैल से 26 अप्रैल, 2021 तक परीक्षाएं आयोजित की गईं. बोर्ड ने सख्त स्वास्थ्य प्रोटोकॉल और गहन एहतियाती उपायों का पालन करते हुए परीक्षा आयोजित की गई थी.

DHSE plus two result 2021:  कैसे करें चेक

स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक आधिकारिक वेबसाइट  keralaresults.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2-" DHSE Kerala plus two result" लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- अब मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 4- रिजल्ट आपके सामने होगा.

स्टेप 5- इसे डाउनलोड कर लें.

स्टेप 6- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

DHSE केरल उन कुछ राज्य बोर्डों में शामिल है जो इस साल बोर्ड परीक्षा आयोजित कर सकते हैं. COVID-19 मामलों में अचानक बढ़ोतरी के कारण इस साल कई राज्यों में परीक्षाएं आयोजित नहीं की जा सकीं.

Featured Video Of The Day
Chhath Puja की शुरुआत, लेकिन दिल्ली में श्रद्धालु गंदे पानी में स्नान और पूजा करने को मजबूर
Topics mentioned in this article