KVS Admissions 2022-23: केंद्रीय विद्यालय ने एडमिशन के लिए संशोधित दिशानिर्देश जारी किया, कक्षा 1 के लिए उम्र सीमा बढ़ाई

KVS Admissions 2022-23: केंद्रीय विद्यालय कक्षा 1 से 12 प्रवेश के लिए संशोधित दिशानिर्देश आधिकारिक वेबसाइट- kvsangathan.nic.in पर उपलब्ध हैं. केवीएस कक्षा 1 में प्रवेश के लिए बच्चे की आयु कम से कम 6 वर्ष होनी चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
केवीएस कक्षा 1 में प्रवेश के लिए बच्चे की आयु कम से कम 6 वर्ष होनी चाहिए.
नई दिल्ली:

KVS Admissions 2022-23: केंद्रीय विद्यालय संगठन (Kendriya Vidyalaya Sangathan) ने केंद्रीय विद्यालयों ( Kendriya Vidyalayas) में प्रवेश के लिए संशोधित दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं. कक्षा 1 से 12 में प्रवेश (Classes 1 to 12 admission) के लिए केवीएस संशोधित दिशानिर्देश आधिकारिक वेबसाइट- kvsangathan.nic.in पर उपलब्ध हैं. केवीएस कक्षा 1 में प्रवेश के लिए, उस विशेष शैक्षणिक वर्ष के 31 मार्च तक एक बच्चे की आयु कम से कम 6 वर्ष होनी चाहिए और 31 मार्च को 8 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. केवीएस प्रवेश के लिए 2022-23 संशोधित दिशानिर्देश के मुताबिक, "1 अप्रैल को पैदा हुए बच्चे पर भी विचार किया जाएगा." 

केवी में एडमिशन की उम्र

संशोधित शेड्यूल में केवीएस कक्षा 1 से 10 तक की आयु सीमा साझा की गई है. हालांकि, कक्षा 11 में प्रवेश के लिए उम्र का प्रतिबंध उन छात्रों के लिए नहीं है जो उसी वर्ष प्रवेश लेना चाहते हैं जिस वर्ष उन्होंने कक्षा 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है. इसी तरह कक्षा 12वीं के लिए प्रवेश के लिए कोई आयु सीमा नहीं है बशर्ते कक्षा 11वीं पास करने के बाद छात्र के निरंतर अध्ययन में कोई विराम न हो.

विकलांग बच्चों की आयु में छूट

विकलांग बच्चों के मामले में अधिकतम आयु सीमा पर संबंधित स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा आयु में 2 वर्ष तक की छूट दी जा सकती है. केवीएस प्रवेश 2022-23 दिशानिर्देशों के अनुसार, कुल 15 प्रतिशत सीटें अनुसूचित जाति (एससी) के छात्रों के लिए आरक्षित हैं, जबकि 7.5 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति (एसटी) से संबंधित हैं. अन्य पिछड़ा वर्ग गैर-क्रीमी लेयर (ओबीसी-एनसीएल) के छात्रों के लिए कुल 27 प्रतिशत सीटें आरक्षित हैं. केंद्रीय विद्यालय ने कहा, "नए एडमिशन के लिए कुल उपलब्ध सीटों में से 3 प्रतिशत सीटें आरटीई अधिनियम, 2009 के प्रावधानों के अनुसार अलग-अलग विकलांग बच्चों के लिए आरक्षित होंगी."

Advertisement

सीट होने पर मिलेगा अन्य बोर्ड के छात्रों को मौका

अन्य बोर्डों जैसे आईसीएसई, एनआईओएस या राज्य बोर्डों में पढ़ने वाले छात्रों को केवीएस कक्षा 11 में प्रवेश के लिए तभी विचार किया जाएगा जब रिक्तियां मौजूद हों. इसी तरह, कक्षा 10वीं और 12वीं में नए प्रवेश के लिए, रिक्तियों की उपलब्धता के आधार पर अन्य स्कूलों के छात्रों पर विचार किया जाएगा.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Chalapathi Maoist Encounter: Wife के साथ एक Selfie ने खोद दी खूंखार Naxali चलपति की कब्र