KEAM Result 2022 की ये नई अपडेट देखें, एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट cee.kerala.gov.in पर आज होगा जारी 

KEAM Result 2022: लेटेस्ट अपेडट के मुताबिक KEAM Result 2022 को आज, 25 जुलाई, 2022 को घोषित किया जा सकता है. KEAM परिणाम को उम्मीदवार कमीशनर फॉर एंट्रेंस एग्जामिनेशन की आधिकारिक वेबसाइट cee.kerala.gov.in से देख सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
KEAM Result 2022 की ये नई अपडेट देखें
नई दिल्ली:

KEAM Result 2022: केरल इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर, फार्मेसी और मेडिकल परीक्षा (KEAM Result 2022) परिणामों का इंतजार छात्र लंबे समय से कर रहे हैं. केरल के कमीशनर फॉर एंट्रेंस एग्जामिनेशन द्वारा KEAM परिणामों के जल्द जारी किए जाने की उम्मीद है. लेटेस्ट अपेडट के मुताबिक KEAM Result 2022 आज, 25 जुलाई, 2022 को घोषित किए जा सकते हैं. जैसे ही KEAM परिणाम घोषित किया जाता है, उम्मीदवार इसे कमीशनर फॉर एंट्रेंस एग्जामिनेशन ( CEE Kerala) की आधिकारिक वेबसाइट cee.kerala.gov.in पर देख सकते हैं. 

HBSE 10th, 12th compartment exam 2022: 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 31 जुलाई से, बोर्ड ने जारी किया एडमिट कार्ड

JEE Main 2022: सत्र 2 की परीक्षा के लिए एग्जाम सेंटरों पर इक्ट्ठा हुए 6 लाख से अधिक छात्र

केरल इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर, फार्मेसी और मेडिकल परीक्षा का आयोजन 4 जुलाई 2022 को किया गया था. केईएएम (KEAM) केरल की राज्य स्तर की प्रवेश परीक्षा है. केरल के विभिन्न कॉलेजों में अंडरग्रेजुएट कोर्सों जैसे कि इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर, फॉर्मेसी और मेडिकल कोर्सों में एडमिशन के इच्छुक छात्रों के लिए यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाती है. इस साल जुलाई में परीक्षा को हो जाने के बाद से ही छात्र KEAM Result 2022 की प्रतीक्षा कर रहे हैं. केईएएम रिजल्ट को रैंक और मेरिट लिस्ट के रूप में जारी किया जाएगा.  

KEAM Result 2022 के साथ ही के साथ केरल के कमीशनर फॉर एंट्रेंस एग्जामिनेशन द्वारा केईएएम 2022 काउंसलिंग (KEAM 2022 Counselling)  प्रक्रिया के लिए एक विस्तृत कार्यक्रम के भी जारी होने की उम्मीद है. 

KEAM Result 2022: वेबसाइट से ऐसे चेक करें रिजल्ट 

1. उम्मीदवार कमीशनर फॉर एंट्रेंस एग्जामिनेशन (CEE Kerala) की आधिकारिक वेबसाइट cee.kerala.gov.in पर जाएं. 

2. फिर होमपेज से कैंडिडेट लॉगइन टैब पर क्लिक करें.

3. अब आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करें.

4.ऐसा करने के साथ ही रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा. अब स्कोरकार्ड की जांच करें.

5. फिर KEAM 2022 स्कोरकार्ड को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट निकाल लें. 

Jharkhand Board Class 9th Result 2022: झारखंड बोर्ड अगस्त में जारी करेगा कक्षा 9वीं का रिजल्ट

Advertisement

Featured Video Of The Day
Congress नेता Harak Singh Rawat पर ED की बड़ी कार्रवाई, 101 बीघा जमीन अटैच
Topics mentioned in this article