KCET Results 2022: कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (Karnataka Common Entrance Test) का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जाएगा. कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण (Karnataka Examinations Authority), जल्द ही आधिकारिक तौर पर KCET Results 2022 को घोषित करने की तारीख और समय की जानकारी अपनी वेबसाइट पर जारी करेगा. खबरों की मानें तो कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण KCET Results 2022 को आज 21 जुलाई, 2022 को घोषित होने की संभावना है. रिजल्ट के एक बार घोषित होने के बाद, छात्र आधिकारिक वेबसाइट kea.kar.nic.in पर अपने कर्नाटक सीईटी परिणाम (KCET Results 2022) को देख सकेंगे. अब तक, केईए ने केसीईटी परिणाम 2022 की तारीख और समय पर आधिकारिक पुष्टि नहीं की है , ऐसे में संभावना है कि केईए जल्द ही इस संबंध में आधिकारिक सूचना जारी करेगा. एक लाख से अधिक छात्रों को अपने केसीईटी परिणाम 2022 की प्रतीक्षा है.
KCET Result 2022: स्कोरकार्ड कैसे डाउनलोड करें जानें
1. कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट kea.kar.nic.in पर जाएं.
2.फिर होमपेज पर 'केसीईटी परिणाम 2022' पर क्लिक करें.
3. सभी क्रेडेंशियल भरें और सबमिट करें.
4. केसीईटी परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा.
5. अब स्कोरकार्ड को डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.
कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (KCET Results 2022) को घोषित करने के बारे में कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण ने हाल ही में कहा था कि उसके सीबीएसई बोर्ड के 12वीं परीक्षा परिणामों का इंतजार है. सीबीएसई बोर्ड द्वारा 12वीं के रिजल्ट जारी होने के बाद ही कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट परीक्षा का परिणाम जारी किया जाएगा. सीबीएसई बोर्ड के 12वीं अंकों को इस परीक्षा में वेटेज दिया जाएगा, इसलिए प्राधिकरण को बोर्ड परीक्षा परिणाम का इंतजार है.
कर्नाटक के विभिन्न कॉलेजों में इंजीनियरिंग, फार्मेसी कृषि, पशु चिकित्सा और अन्य तकनीकी पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए केसीईटी परीक्षा का हर साल आयोजन किया जाता है.