KCET Admit Card 2021: एडमिट कार्ड जारी, यहां से डायरेक्ट करें डाउनलोड

Karnataka Cet Exam 2021: कर्नाटक एग्जामिनेशन अथॉरिटी (KEA) ने KCET परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जानें- कैसे करना है डाउनलोड.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
KCET Admit Card 2021: एडमिट कार्ड जारी, यहां से डायरेक्ट करें डाउनलोड
नई दिल्ली:

Karnataka Cet Exam 2021: कर्नाटक एग्जामिनेशन अथॉरिटी (KEA) ने  KCET परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. प्रोफेशनल कोर्सेज में प्रवेश के लिए हॉल टिकट जारी किया गया है और केईए की आधिकारिक साइट kea.kar.nic.in पर उपलब्ध है.

उम्मीदवार जो परीक्षा के लिए उपस्थित होना चाहते हैं, वे नीचे दिए गए इन सरल चरणों का पालन करके केईए की आधिकारिक साइट के माध्यम से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.

KCET Admit Card 2021: जानें- कैसे करना है डाउनलोड

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  kea.kar.nic.in. पर जाएं.

स्टेप 2- "KCET Admit Card 2021" लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 4-  एडमिट कार्ड आपके सामने दिखने लगेगा. (एडमिट कार्ड डायरेक्ट डाउलोड करने के लिए यहां करें क्लिक)

स्टेप 5- अब इसे डाउनलोड कर लें.

स्टेप 6-  भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

कर्नाटक सीईटी परीक्षा राज्य में 28, 29 और 30 अगस्त, 2021 को राज्य भर के 500 से अधिक केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.

जीव विज्ञान और गणित की परीक्षा 28 अगस्त, भौतिकी और रसायन विज्ञान की परीक्षा 29 अगस्त और कन्नड़ परीक्षा 30 अगस्त, 2021 को गदीनाडु (Gadinadu) और होरानाडु  (Horanadu) कन्नडिगास के लिए आयोजित की जाएगी.  प्रोफेशनल कोर्सेज में प्रवेश के लिए केवल सीईटी अंकों पर विचार किया जाएगा.

परीक्षा राज्य और केंद्र सरकार द्वारा जारी सभी एसओपी का पालन करते हुए आयोजित की जाएगी. अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार केईए की आधिकारिक साइट देख सकते हैं.

Featured Video Of The Day
Iran Hijab Protest: ईरान में महिलाएं अगर Dress Code का कानून तोड़ें तो क्यों बरसाए जाते हैं कोड़े?