KCET 2024: कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन करने का आज आखिरी दिन, इंजीनियरिंग, मेडिकल, नर्सिंग में मिलेगा एडमिशन

KCET 2024 Registration: केसीईटी के लिए आवेदन करने का आज आखिरी दिन है. कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट पास करने वाले छात्रों को इंजीनियरिंग, नेचुरोपैथी एंड योग, वेटरनरी, फॉर्मेसी, एग्रीकल्चर, नर्सिंग, डेंटल, आर्युर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी जैसे अन्य यूजी प्रोग्रामों में दाखिला मिलता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
KCET 2024: कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन करने का आज आखिरी दिन
नई दिल्ली:

Karnataka CET Registration: हर साल लाखों बच्चे केसीईटी यानी कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट देते हैं. अगर आप भी साउथ की इस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि केसीईटी 2024 (KCET 2024) के लिए आवेदन करने की आज यानी 20 फरवरी अंतिम तारीख है. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार देरी किए बिना तुरंत आधिकारिक वेबसाइट cetonline.karnataka.gov.in पर जाएं और आवेदन करें. केसीईटी 2024 के लिए शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 23 फरवरी 2024  है.

CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा पास होने के लिए इतने अंक जरूरी, 10वीं, 12वीं की मार्किंग स्कीम यहां

18-19 अप्रैल को परीक्षा

र्नाटक एग्जामिनेशन ऑथोरिटी (KEA) हर साल इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है. इस साल यह प्रवेश परीक्षा 18 और 19 अप्रैल को आयोजित की जाएगी. वहीं कन्नड़ भाषा की परीक्षा 20 अप्रैल को होगी. परीक्षा में भाग लेने के लिए एडमिट कार्ड 5 अप्रैल को जारी होंगे. 

इंजीनियरिंग से लेकर डेंटल में मिलेगा एडमिशन

केसीईटी 2024 परीक्षा पास करने वाले छात्र-छात्राओं को कर्नाटक के इंजीनियरिंग, नेचुरोपैथी एंड योग, वेटरनरी, फॉर्मेसी, एग्रीकल्चर, नर्सिंग, डेंटल, आर्युर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी सहित अन्य अंडरग्रेजुएट प्रोग्रामों में प्रवेश मिलता है. केसीईटी 2024 परीक्षा परिणामों की घोषणा 20 मई को की जाएगी. 

CBSE Board Exam 2024: इस साल से बदला सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा का पैटर्न और रिजल्ट का प्रारूप, अब नो डिविजन, नो टॉपर  

केसीईटी 2024 परीक्षा पैर्टन

कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की परीक्षा में कुल 180 प्रश्न होते हैं. प्रश्न पत्र के तीन सेक्शन होते हैं. फिजिक्स सेक्शन से 60 अंकों के लिए, केमिस्ट्री से 60 और मैथमेटिक्स से 60 अंकों के लिए प्रश्न पूछे जाते हैं. परीक्षा की अविध 1 घंटे 20 मिनट की होती है. प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक मिलते हैं, हालांकि गलत उत्तर देने पर अंकों की कटौती नहीं की जाती है. 

Advertisement

CTET जनवरी 2024 के नतीजे घोषित, जानिए क्या रहा क्वालीफाइंग मार्क्स और कितना गया cutoff

केसीईटी 2024 के लिए कैसे अप्लाई करें | How to apply for KCET 2024 

  • KEA की आधिकारिक वेबसाइट kea.kar.nic.in पर जाएं.

  • होम पेज पर उपलब्ध KCET 2024 लिंक पर क्लिक करें.

  • एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को अपना पंजीकरण कराना होगा.

  • एक बार हो जाने के बाद, आवेदन पत्र भरें और शुल्क का भुगतान करें.

  • सबमिट पर क्लिक करें और अंत में पेज डाउनलोड करें.

Featured Video Of The Day
New Delhi Terror Alert: Delhi और Punjab Pakistan खुफिया एजेंसी और Bangladesh आतंकियों के निशाने पर
Topics mentioned in this article