Karnataka SSLC results 2021: घोषित हुआ 10वीं का रिजल्ट, 99.99% छात्र हुए पास, यहां डायरेक्ट करें चेक

कर्नाटक माध्यमिक शिक्षा परीक्षा बोर्ड (केएसईईबी) ने कक्षा 10वीं का परिणाम जारी कर दिया है. जानें- कैसे करना है चेक.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Karnataka SSLC results 2021: घोषित हुआ 10वीं का रिजल्ट, 99.99% छात्र हुए पास, यहां डायरेक्ट करें चेक
नई दिल्ली:

Karnataka SSLC results 2021:  कर्नाटक माध्यमिक शिक्षा परीक्षा बोर्ड (केएसईईबी) कर्नाटक एसएसएलसी या कक्षा 10वीं का परिणाम अपनी वेबसाइट पर जारी कर दिया है. सभी उम्मीदवार जो कर्नाटक एसएसएलसी परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in पर देख सकते हैं. पहले ही बोर्ड ने बता दिया था. रिजल्ट 3:30 बजे जारी किया जाएगा.

इस साल लगभग 9 लाख छात्र एसएसएलसी परिणाम प्राप्त करेंगे. इस साल परीक्षा 19 और 22 जुलाई को आयोजित की गई थी, परीक्षा को दो दिनों के लिए छोटा कर दिया गया था और प्रश्नपत्र MCQ फॉर्मेट में सेट किए गए थे.

पिछले साल, कर्नाटक एसएसएलसी परीक्षा के परिणाम 10 अगस्त को जारी किए गए थे. कुल पास प्रतिशत 71.8 प्रतिशत था. लड़कियों का पास रेट 77.74 फीसदी रहा, जबकि लड़कों का पास रेट 66.41 फीसदी रहा.

कर्नाटक एसएसएलसी परिणाम 2021 को केएसईईबी की आधिकारिक वेबसाइट sslc.karnataka.gov.in और साथ ही एनआईसी के परिणाम पोर्टल karresults.nic.in पर जारी कर दिया गया है.  आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से कर्नाटक एसएसएलसी परिणाम की जांच करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें.

कर्नाटक कक्षा 10वीं का परिणाम ऐसे देखें

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in पर जाएं.

- "Karnataka SSLC results 2021" लिंक पर क्लिक करें.

- मांगी गई जानकारी भरें.

- रिजल्ट आपके सामने होगा.

- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश