Karnataka SSLC Result 2022: कर्नाटक बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज, ऑफिशियल वेबसाइट से कर सकेंगे चेक 

Karnataka SSLC Result 2022: कर्नाटक माध्यमिक शिक्षा परीक्षा बोर्ड आज यानी 19 मई को कक्षा 10वीं सेकेंडरी स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट (Secondary School Leaving Certificate) का परिणाम घोषित करेगा. इस साल कुल 8.5 लाख छात्रों ने बोर्ड परीक्षा में भाग लिया था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Karnataka SSLC Result 2022: कर्नाटक बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज
नई दिल्ली:

Karnataka SSLC Result 2022: कर्नाटक माध्यमिक शिक्षा परीक्षा बोर्ड ( Karnataka Secondary Education Examination Board) आज यानी 19 मई को कक्षा 10वीं सेकेंडरी स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट (Secondary School Leaving Certificate) का परिणाम घोषित करेगा. कर्नाटक एसएसएलसी परिणाम 2022 (Karnataka SSLC Result 2022) आज दोपहर 12:30 बजे घोषित किए जाएंगे. इस परीक्षा में कुल 8.5 लाख छात्रों ने भाग लिया था. कर्नाटक माध्यमिक शिक्षा परीक्षा बोर्ड (KSEEB) 10वीं परिणाम 2022 इस वेबसाइट sslc.karnataka.gov.in पर जारी करेगा. जैसे ही बोर्ड द्वारा रिजल्ट की घोषणा की जाएगी.

इन दो वेबसाइट से कर सकेंगे चेक

sslc.karnataka.gov.in

karresults.nic.in 

KSEEB 10th Result 2022: ऐसे चेक करें रिजल्ट

1.सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटों - sslc.karnataka.gov.in और karresults.nic.in पर जाएं.

2. वेबसाइट पर SSLC परिणाम 2022 कर्नाटक मार्क्स कार्ड लिंक पर क्लिक करें.

3.पंजीकरण संख्या या आवश्यकतानुसार रोल नंबर दर्ज करें.

4.एसएसएलसी कक्षा 10वीं कर्नाटक परिणाम 2022 मार्क कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.

5.SSLC परिणाम 2022 कर्नाटक अंक कार्ड डाउनलोड करें और सहेजें.

एसएसएलसी 10वीं परीक्षा परिणाम इन वेबसाइट sslc.karnataka.gov.in और karresults.nic.in से देखने के लिए छात्रों को एडमिट कार्ड में उल्लिखित पंजीकरण संख्या और रोल नंबर दर्ज कर लॉगिन करना होगा. ऐसा करने के साथ ही कर्नाटक एसएसएलसी कक्षा 10वीं परिणाम 2022 स्क्रीन पर दिखाई देगा. अब कर्नाटक 10वीं परिणाम 2022 को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका एक प्रिंट आउट लें. बता दें कि एसएसएलसी कक्षा 10वीं कर्नाटक के परिणाम भी छात्रों के पंजीकृत फोन नंबरों पर एसएमएस के माध्यम से भेजे जाएंगे.

बोर्कड ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

कर्नाटक बोर्ड (KSEEB) ने छात्रों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि जो छात्र अपने रिजल्ट को लेकर परेशान, चिंतित,उदास या डरे हुए हैं, वे मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन 080-46110007 पर कॉल कर सकते हैं. 

Featured Video Of The Day
Turkey के Ski Resort में भीषण आग, 66 की मौत | और बढ़ रही है California के जंगलों की आग | Los Angeles