Karnataka SSLC Result 2021: आज 3: 30 बजे आएगा 10वीं का रिजल्ट, छात्र रोल नंबर रखें तैयार

Karnataka SSLC Result 2021: कर्नाटक माध्यमिक शिक्षा परीक्षा बोर्ड (KSEEB) कक्षा 10 यानी SSLC परिणाम 2021 लगभग 8.76 छात्रों के लिए आज घोषित किया जाएगा. SSLC परिणाम आधिकारिक समय दोपहर 3: 30 बजे है और परिणाम सीधे बोर्ड की वेबसाइट्स - sslc.karnataka.gov.in, kseeb.kar.nic.in और karresults.nic.in पर एक्टिव हो जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Karnataka SSLC Result 2021: आज 3: 30 बजे आएगा 10वीं का रिजल्ट, छात्र रोल नंबर रखें तैयार
नई दिल्ली:

Karnataka SSLC Result 2021: कर्नाटक माध्यमिक शिक्षा परीक्षा बोर्ड (KSEEB) कक्षा 10 यानी SSLC परिणाम 2021 लगभग 8.76 छात्रों के लिए आज घोषित किया जाएगा. SSLC परिणाम आधिकारिक समय दोपहर 3: 30 बजे है और परिणाम सीधे बोर्ड की वेबसाइट्स - sslc.karnataka.gov.in, kseeb.kar.nic.in और karresults.nic.in पर एक्टिव हो जाएंगे.

परिणाम कुछ अनौपचारिक वेबसाइटों पर भी उपलब्ध हो सकते हैं। कर्नाटक उन कुछ राज्यों में से एक था, जिन्होंने इस साल कोविड -19 महामारी के बावजूद कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा आयोजित की थी. हालांकि, ऑनलाइन बिहार या केरल – राज्य जिन्होंने 2022 में कक्षा 10वीं, 12वीं के दोनों की फाइनल परीक्षा आयोजित की थी.

कर्नाटक एक कम पेपर के लिए गया, जिसमें केवल दो दिनों की SSLC परीक्षा, बहुविकल्पीय प्रश्नों (एमसीक्यू) की थी. कर्नाटक  SSLC परीक्षा की आंसर की जारी कर दी गई है.

कर्नाटक के स्कूल शिक्षा मंत्री द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, पंजीकृत कुल छात्रों में से 99.6 प्रतिशत परीक्षा में शामिल हुए हैं. कर्नाटक  SSLC परिणाम 2021 की जांच करने के लिए, लिंक सक्रिय होने के बाद, अपने परीक्षा हॉल टिकट नंबर या रोल नंबर के साथ बोर्ड की वेबसाइट पर लॉग इन करें और ई-मार्क शीट डाउनलोड करें.

इन वेबसाइट्स पर रिजल्ट देख सकेंगे रिजल्ट

sslc.karnataka.gov.in
kseeb.kar.nic.in
karresults.nic.in

Karnataka SSLC Exam Result 2021: कैसे करें चेक

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  sslc.karnataka.gov.in, kseeb.kar.nic.in or karresults.nic.in. पर जाएं.

स्टेप 2-  " result link " पर क्लिक करें.

स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 4-  रिजल्ट आपके सामने होगा.

स्टेप 5- अब इसे डाउनलोड कर लें.

स्टेप 6- अब रिजल्ट का भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास
Topics mentioned in this article