Karnataka SSLC Exam Result 2022: कर्नाटक बोर्ड कक्षा 10वीं का पर‍िणाम घोष‍ित, लड़कियों का रहा बेहतर प्रदर्शन 

Karnataka SSLC Exam Result 2022: कर्नाटक एसएसएलसी परिणाम 2022 आज दोपहर 12:30 बजे 8.5 लाख से अधिक छात्रों के लिए घोषित किया गया है. इस साल कुल 85.63 फीसदी छात्रों ने एसएसएलसी परीक्षा में सफलता हासिल की है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Karnataka SSLC Exam Result 2022: कर्नाटक बोर्ड कक्षा 10वीं का पर‍िणाम घोष‍ित
नई दिल्ली:

Karnataka SSLC Exam Result 2022: कर्नाटक बोर्ड ने कक्षा 10वीं का परिणाम घोषित कर दिया है. कर्नाटक माध्यमिक शिक्षा परीक्षा बोर्ड (Karnataka Secondary Education Examination Board) ने गुरुवार, 19 मई को कक्षा 10वीं एसएसएलसी 2022 के परिणाम घोषित किए हैं. कर्नाटक एसएसएलसी परिणाम 2022 आज दोपहर 12:30 बजे 8.5 लाख से अधिक छात्रों के लिए घोषित किया गया है. इस साल कुल 85.63 फीसदी छात्रों ने एसएसएलसी परीक्षा में सफलता हासिल की है. राज्य के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने परिणाम के साथ एसएसएलसी परीक्षा 2022 मेरिट सूची जारी की है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस साल कुल 85.63 प्रतिशत छात्रों ने सफलतापूर्वक परीक्षा उत्तीर्ण की, जो पिछले 10 वर्षों में सबसे अधिक है. उम्मीदवार केसीईईबी (KSEEB) कक्षा 10वीं परीक्षा 2022 परिणाम ऑनलाइन sslc.karnataka.gov.in और karresults.nic.in पर देख सकते हैं.

एसएसएलसी, कक्षा 10वीं की परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है, कुल 90.29 प्रतिशत महिला छात्रों ने एसएसएलसी परीक्षा पास की, जबकि लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 81.3 प्रतिशत रहा. 
कर्नाटक एसएसएलसी, कक्षा 10वीं परीक्षा परिणाम 2022 अब आधिकारिक वेबसाइट- sslc.karnataka.gov.in, और निजी वेबसाइट- manabadi.co.in पर उपलब्ध है. छात्र परिणाम की जांच कर सकते हैं और पंजीकरण संख्या / रोल नंबर का उपयोग करके मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं. एसएसएलसी, कक्षा 10वीं की परीक्षा में न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 35 प्रतिशत है.

बता दें कि पिछले साल 28 मार्च से 11 अप्रैल के बीच आयोजित एसएसएलसी परीक्षा में 8.73 लाख (8,73,846) छात्र शामिल हुए थे. पिछले साल कक्षा 10वीं की परीक्षा में कुल 99.9 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए थे और परिणाम 9 अगस्त को घोषित किए गए थे. बोर्ड ने पिछले साल एक अलग मेरिट सूची जारी नहीं की थी. पिछले साल कुल 157 छात्रों ने 625 में से 625, 289 छात्रों को 623 अंक और 43 छात्रों ने 622 अंक मिले थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Shambhavi Choudhary Interview | दलित नेता की बेटी MP शांभवी चौधरी ने क्यों की भूमिहार से शादी?