Karnataka 2nd PUC Result 2022 Declared: कर्नाटक कक्षा 12वीं रिजल्ट घोषित, ऑफिशियल वेबसाइट से करें चेक

Karnataka 2nd PUC Result 2022 Declared: कर्नाटक प्री-यूनिवर्सिटी एग्जामिनेशन बोर्ड ने कक्षा 12वीं या प्री-यूनिवर्सिटी सर्टिफिकेट के परिणाम आज, 18 जून को घोषित कर दिया है. इस साल कुल पास प्रतिशत 61.88 प्रतिशत दर्ज किया गया है.

Advertisement
Read Time: 10 mins
K
नई दिल्ली:

Karnataka 2nd PUC Result 2022 Declared: कर्नाटक प्री-यूनिवर्सिटी एग्जामिनेशन बोर्ड (Karnataka Pre-University Examination Board) ने कक्षा 12वीं या प्री-यूनिवर्सिटी सर्टिफिकेट ( Pre-University Certificate 2022) के परिणाम आज, 18 जून को घोषित कर दिया है. कर्नाटक द्वितीय पीयूसी कक्षा 12वीं परिणाम 2022 6.8 लाख से अधिक छात्रों के लिए घोषित किया गया है. इस साल कुल पास प्रतिशत 61.88 प्रतिशत दर्ज किया गया है.कर्नाटक 12वीं का परिणाम 2022 बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट - karresults.nic.in पर देख सकते हैं. पीयूसी परीक्षा बोर्ड ने राज्य भर में 22 अप्रैल से 18 मई, 2022 के बीच कक्षा 12वीं की परीक्षा आयोजित की थी.

Karnataka 2nd PUC Result 2022 Declared: इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें रिजल्ट

नियमित छात्रों के लिए कर्नाटक द्वितीय पीयूसी परिणाम 2022 के अलावा, विभाग रिपीटर्स के लिए भी दूसरे पीयूसी परिणाम 2022 की घोषणा करेगा. शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार, इस साल परीक्षा के लिए 6,00,519 नियमित छात्र, 61,808 रिपीटर्स और 21,928 निजी उम्मीदवारों ने नामांकन किया है.

2nd PUC Result 2022 Karnataka Board: इन स्टेप से करें चेक

1.कर्नाटक पीयूसी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट - karresults.nic.in पर जाएं

2.होमपेज पर, निर्दिष्ट कर्नाटक द्वितीय पीयूसी परिणाम 2022 लिंक पर क्लिक करें

3.रोल नंबर और जन्म तिथि सहित लॉग-इन क्रेडेंशियल दर्ज करें

4.कर्नाटक कक्षा 12 परिणाम 2022 जमा करें और डाउनलोड करें.

ये भी पढ़ें ः Karnataka 2nd PUC Result 2022: कर्नाटक कक्षा 12वीं का रिजल्ट आज, समय और चेक करने का तरीका जानें

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel Hamas War:पश्चिमी एशिया में जंग की लपटें, Gaza के साथ Lebanon में इजरायली हमले|Hamaara Bharat