Karnataka SSLC Class 10 Result: कर्नाटक बोर्ड कक्षा 10वीं के नतीजे 19 मई को, राज्य के शिक्षा मंत्री ने बताया 

SSLC Result 2022: कर्नाटक बोर्ड कक्षा 10वीं के नतीजों को 19 मई 2022 को जारी करेगा. प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने एसएसएलसी कक्षा 10वीं परिणाम की तारीख की पुष्टि करते हुए कहा कि कर्नाटक एसएसएलसी परीक्षा परिणाम 19 मई को घोषित किए जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Karnataka SSLC Class 10 Result: कर्नाटक बोर्ड कक्षा 10वीं के नतीजे 19 मई को
नई दिल्ली:

SSLC Result 2022: कर्नाटक माध्यमिक शिक्षा परीक्षा बोर्ड ( Karnataka Secondary Education Examination Board) 19 मई 2022 को कक्षा 10वीं परिणामों (Class 10 results) की घोषणा करेगा. प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने एसएसएलसी कक्षा 10वीं परिणाम की तारीख की पुष्टि करते हुए कहा कि कर्नाटक एसएसएलसी परीक्षा परिणाम 19 मई 2022 को घोषित किए जाएंगे. कर्नाटक बोर्ड एसएसएलसी परीक्षा का आयोजन 28 मार्च से 11 अप्रैल 2022 के बीच किया गया था. इस परीक्षा में 8.5 लाख से अधिक छात्रों ने भाग लिया था. कर्नाटक बोर्ड एसएसएलसी 10वीं का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट - sslc.karnataka.gov.in पर जारी किया जाएगा.

कर्नाटक कक्षा 10वीं का परिणाम पिछले साल 9 अगस्त को घोषित किया गया था. कर्नाटक बोर्ड उन कुछ राज्य बोर्डों में शामिल था, जिन्होंने पिछले साल कोविड महामारी के बीच कक्षा 10वीं की परीक्षा आयोजित की थी. कर्नाटक एसएसएलसी 10वीं के परिणाम में पिछले साल कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 99.9 प्रतिशत था. पिछले साल कर्नाटक कक्षा 10वीं एसएसएलसी परिणामों में 157 छात्रों ने 625 में से 625 अंक हासिल किए थे. 

Advertisement

Karnataka SSLC 10th Result 2022: ऐसे करें डाउनलोड

1.आधिकारिक वेबसाइट - sslc.karnataka.gov.in पर जाएं.

2. फिर एसएसएलसी मुख्य परीक्षा परिणाम लिंक पर क्लिक करें.

3.कर्नाटक एसएसएलसी परिणाम डैशबोर्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा.

4.रोल नंबर और जन्मतिथि के साथ लॉगइन करें.

5.कर्नाटक एसएसएलसी 10वीं परिणाम जमा करें और डाउनलोड करें.

Featured Video Of The Day
Punjab के Gurdaspur में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंकने वाले 03 दुर्दांत अपराधियों को Police ने पकड़ा